गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ में क्षेत्रीय CWA के तत्वावधान में टीबी और किडनी रोग की रोकथाम और नियंत्रण तथा स्वस्थ्य जीवन शैली विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया और डॉ. श्वेता महेश्वरी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से टीबी और किडनी रोग के कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। और कहा कि यदि किसी बीमारी के कोई लक्षण हमें दिखाई देते है तो हमें उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि सम्बंधित डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार करा लेना चाहिए तो हम गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते है।
साथ ही, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगी बीके प्रहलाद ने सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। और कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सात्विक भोजन लें और अपनी दिनचर्या में योगा और मेडिटेशन को शामिल करें। यदि आप प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास करते है तो मन शक्तिशाली बनेगा और प्राणायाम एवं एक्सरसाइज को शामिल करते है तो तन स्वस्थ्य रहेगा। साथ ही सदा खुश रहने के लिए हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने की आदत डालें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय CWA की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता निगम ने की, जिनका सहयोग श्रीमती सरिता वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री पी.सी. गुप्ता, कमांडेंट, अन्य अधिकारीगण, कर्मी तथा उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। व्याख्यान के दौरान विशेषज्ञों ने न केवल इन रोगों की रोकथाम के उपाय बताए, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सुनीता निगम ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.