सरपंच घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास का करवा रहे हैं सर्वे | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

सरपंच घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास का करवा रहे हैं सर्वे | New India Times

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा में विशेष सर्वे अभियान सरपंच जीवन निनामा की सक्रियता से चलाया जा रहा है। इस अभियान में अब तक 135 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। सरकार ने इस कार्य के लिए नई आवास प्लस 2.0 एप्लिकेशन का उपयोग शुरू किया है। खुद ग्राम के सरपंच जीवन निनामा मोबिलाइजर संदीप भूरिया के साथ पात्र हितगृहियों के घर घर जाकर सर्वे करवा रहे हैं। ग्राम के सरपंच जीवन निनामा ने बताया किआवास प्लस 2.0 एप्लिकेशन में कई विशेष सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसमें आधार नंबर की जांच से डुप्लीकेसी रोकी जा रही है, प्रत्येक घर की जियो-टैगिंग की जा रही है और एकत्रित डेटा को तुरंत ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। पात्र परिवार 31 मार्च तक अपने नाम जुड़वा सकते हैं और नागरिक खुद भी मोबाइल एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत सचिव और जनपद पंचायतों के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, एक चिंताजनक पहलू यह है कि कुछ बिचौलिए पैसे लेकर लोगों का स्व-सर्वेक्षण कर रहे हैं, जिस पर प्रशासन की नजर है। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading