घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मशरूका माल के किया बरामद | New India TimesOplus_131072

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मशरूका माल के किया बरामद | New India Times

फरियादिया ममता तिवारी पत्नी स्व श्री सत्यप्रकाश तिवारी उम्र 55 साल निवासी काशीनरेश की जहाँगीर कटरा ग्वालियर ने थाना पर लिखित रिपोर्ट की कि दिनांक 03 फरवरी 2025 को वह दिन में अपनी लडकी के घर मुरार गई थी और दिनाक 04 फरवरी 2025 को सुबह मेरे पडौसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला खुला है तो मैं अपनी लड़की तथा दामाद के साथ अपने घर जहाँगीर कटरा पहुँची और घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरे घर की किचन के गेट खुले हुए थे तथा कमरे के दरवाजे खुले हुए थे तथा अन्दर के कमरे में रखी दो अलमारी तथा एक दूसरे कमरे में रखी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे तथा अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। मैने अपने सभी अलमारियों में रखा सामान चेक किया तो उन अलमारियों में रखे एक जोडी कानों के टॉक्स, नथुनी, दो सोने की अंगूठी, चार जोड़ी चाँदी की पायल, कुछ चाँदी के बिछिया तथा चाँदी के कुछ सिक्के तथा नगदी 20,000 रूपये नहीं मिले, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में अप0क्र0 74/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को उक्त चोरी के प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को लगाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ हेतु लगाया गया।
दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 23.03.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना ग्वालियर के अप.क्र. 74/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस में चोरी की घटना करने वाला शातिर चोर सागर ताल मल्टी के पास खड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो वहां पर मुखबिर की बताए हुलिया का एक आदमी खड़ा दिखा जिसनेे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछा तो उसने जाटव पुरा थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का होना बताया।

उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके किराये के कमरे बरा गाँव जाटव मौहल्ला से एक चाँदी जैसी धातु की गाय, पायलें तीन जोडी, दो जोडी बिछिया, 10 सिक्के एवं सोने जैसे धातु की एक जोडी टॉप्स जप्त किये गये। पकडा गया आरोपी चौकीदारी का काम करता है। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर उससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्तशुदा माल:- एक चाँदी जैसी धातु की गाय, पायले तीन जोड़ी, दो जोड़ी बिछिया, 10 सिक्के एवं सोने जैसे धातु की एक जोड़ी टॉप्स कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग एक लाख रूपये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उनि0 संजय शर्मा, सउनि0 हरीराम नागर आर0 विवेक तोमर, आर० राहुल भदौरिया, आर0 अर्जुन सिकरवार, आर० ब्रजकिशोर भदौरिया, आर० रोहित कौरव की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading