अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो उड़ीसा के रास्ते से लाकर भोपाल में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यश बैक के सामने खाली पड़ा मैदान एमपी नगर भोपाल में एक लडका गंजा सा जो सफेद रंग की शर्ट तथा नीले रंग का जीन्स पहने है चेहरे पर हल्की दाढ़ी है तथा एक लडकी जो गेरूआ कलर की टॉप व महरून रंग का लोवर पहने है जिनके पास ग्रे रंग का ट्राली बैक लिए है जिसके अंदर गांजा रखा है जो गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। यदि उन्हें जल्दी नहीं पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है, उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
बाद थाना स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान यश बैक के सामने खाली पडा मैदान एमपी नगर भोपाल पहुँचा जहा पेड के पास मुखबिर द्वारा हुलिये के एक लडका व एक लडकी जो अपने पास ग्रे रंग का ट्रॉली बैग लिए बैठे दिखे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उनको अपना परिचय देकर उनसे उन सभी का नाम पता पूछा तो उसने अपना अपना नाम (1) मोहम्मद अनस उर्फ दाना पिता मोहम्मद अनवर उम्र 32 साल निवासी म.न 176 गली नंबर 5 आरिफ नगर भोपाल (2) कामना यादव उर्फ खुशी पिता देवीलाल यादव उम्र 22 साल निवासी कृष्णपुरा वार्ड टिकारी मौहल्ला बैतूल का होना बताया।
दोनों के पास मिला ग्रे रंग का ट्रॉली बैग के बारे में पूछा तो स्वयं का होना बताया। बाद दोनो संदेहियो के कब्जे से मिले ग्रे रंग का ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई । बैग को खोलकर चेक किया तो बैग के अंदर ब्राउन रंग के टेप से लिपटे कुल 6 पैकेट मिले । जिसके बारे मे संदेहियो से पूछने पर ने दोनों के द्वारा स्वयं का होना बताया तथा उक्त पैकटों में गांजा होना बताया। आरोपीगण मो. अनस उर्फ दाना व कामना यादव उर्फ खुशी के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 6 किलो 550 ग्राम तथा दो मोबाइल फोन जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मो.अनस उर्फ दाना से विस्तृत पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसे थाना गौतम नगर से जिला बदर प्रकरण में पुलिस कमिश्नर साहब भोपाल द्वारा दिनांक 05.08.2024 को एक साल के लिए भोपाल तथा आसपास के जिलों विदिशा, सीहोर, राजगढ, रायसेन ,नर्मदापुरम से जिला बदर कर निष्कासित किया गया है । अनस उर्फ दाना आदतन अपराधी होकर वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है।
आरोपी को 1 वर्ष की कालावधि के लिये भोपाल शहर एंव उससे लगे अन्य जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ, रायसेन ,नर्मदापुरम जिलों की राजस्व सीमाओ से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया है किन्तु आरोपी मो. अनस उर्फ दाना के द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय भोपाल के आदेश का उल्लंघन करते हुए दिनांक 22.03.2025 को भोपाल जिले में संज्ञेय अपराध कारित करते हुए उपस्थित मिलने पर आरोपी मो.अनस उर्फ दाना पर धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही कर आऱोपी के विरूद्ध विधिवत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.