थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया गया लग्जरी वाहन चोरी का खुलासा | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया गया लग्जरी वाहन चोरी का खुलासा | New India Times

सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं मुख़बिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन 1, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1, सहायक पुलिस आयुक्त संभाग टीटी नगर के मार्गदर्शन में टीटी नगर पुलिस ने 21 लाख रुपये कीमती थार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरणः- सचिन गोखले जो एसबीआई बैंक की मैनिट शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और प्लेटिनम प्लाजा में रहते तथा उनका परिवार इंदौर में रहता था जो कि पारिवारिक कार्य इंदौर गये था जहाँ उनकी आकस्मिक मृत्यु दिनांक 10.03.25 को हो गई थी। जिसकी जानकारी भोपाल स्थित उनके मित्रों के अलावा एसबीआई गेस्ट हाउस के केयर टेकर को भी थी । गोखले जी का आक्समिक निधन होने से प्लेटिनम प्लाजा वाला निवास पर कोई नहीं था एंव उनके फ्लेट की चाबी एसबीआई के गेस्ट हाउस में रखी रहती थी तथा उनकी थार गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी। एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयर टेकर का भाई तुलसीराम को भी इस बात की जानकारी थी कि श्री गोखले की कार पार्किंग में खडी है एवं उसकी चाबी उनके फ्लैट में है।

क्यूंकि तुलसीराम का श्री सचिन गोखले के घर में आना जाना था  इसी मौके का फायदा उठाते हुये गेस्ट हाऊस से चाबी लेकर उनके घर से थार गाड़ी की चाबी को निकाल कर पार्किंग में खड़ी थार गाड़ी को चुराने का प्लान बनाया और जब थार गाड़ी को लेकर जा रहा था तो वहां के गार्ड के द्वारा उससे पुछा गया कि आप गाड़ी कैसे लेकर जा रहे हैं तो उसके द्वारा बोला गया कि सचिन गोखले जी का निधन हो गया है और उनके परिवार को इंदौर में गाड़ी की आवश्यकता है। इसलिये वहां लेकर जा रहा हूँ और गाड़ी लेकर चला गया जब गोखले जी के परिचितों को इसकी जानकारी मिली तो उनके द्वारा गोखले जी के परिजनों से बात की तो पता चला कि न तो उनके द्वारा थार गाड़ी को यहाँ बुलाया गया है और न ही यहाँ पर थार गाड़ी आई है । तो उनके परिचितों में से एक संजय नागचंडी के द्वारा गाड़ी चोरी होने की थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर अप.क्र. 213/25 धारा 303(2) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कैसे पकड़ाये आरोपी:- चूकिं मामला एक मृतक की लग्जरी गाड़ी की चोरी का था अतः थाना प्रभारी टीटी नगर सुधीर अरजरिया द्वारा घटना की सूचना मिलते ही 02 अलग अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक टीम के द्वारा 35-40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किये गये और द्वारा चोरी गई थार गाड़ी का रूट पाईंट तैयार किया गया । दूसरी टीम के द्वारा घटना स्थल के आस पास व अन्य साक्षियों से पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान प्लेटिनम प्लाजा स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयर टेकर गोविन्द धिमीर से कढ़ाई से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि उसका भाई तुलसीराम यहाँ पर कभी कभी आता है और गार्ड के द्वारा बताया गया कि तुलसीराम के द्वारा ही थार गाड़ी लेजाई गई है। तुलसीराम की लोकेशन ट्रैस की गई तो उसकी लोकेशन पुराने भोपाल स्थित कबाड़ खाने के आस पास की होनी पाई गई। जहाँ तत्काल टीमों के द्वारा आरोपी व थार गाड़ी की तलाश किये तो आरोपी के द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया।

जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोका गया और कार चालक से नाम पूछा जिसने अपना नाम तुलसीराम धिमीरे होना बताया जिससे अपराध सदर में थार के सबंध में पुछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मुझे पता चला कि सचिन गोखले की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है और उनकी थार गाड़ी प्लेटिनम प्लाजा पर खड़ी हुई है जिसकी चाबी गेस्ट हाऊस में रखी रहती थी जिसे मैंने मौका पाकर चुरा लिया था और उसकी मदद से मैंने थार गाड़ी को चोरी किया था आरोपी थार गाड़ी को सस्ते दामों पर बैचने कि फिराक में घूम रहा था।

क्यों चुराई थी गाडीः- आरोपी तुलसीराम धिमीरे जोकि 10 नंबर मार्केट में मोमोस पार्लर में काम करता है तथा 9 वीं क्लास तक पढाई की है । उसी पार्लर में काम वाले उसके दोस्त शुभम का 13.03.25 को जन्मदिन था उसी जन्मदिन को प्लान करने के लिये आरोपी गाड़ी चुराकर सीधा रानी कमला पति स्टेशन पहुंचा जहां स्टेशन के बाहर दुकानों के सामने सुबह 04.00 बजे इसी थार गाड़ी पर केक रखकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और उसके बाद जैसे ही बाहर निकला तो इस गाड़ी से एक मोटर सायकिल वाले की टक्कर हो गई जिससे थार गाड़ी का बम्पर टूट गया जिसे सुधारवाने के लिये आरोपी कबाड़खाना गया था जहाँ किसी खरीददार से गाड़ी को बैचने की चर्चा भी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और पुलिस की टीम ने आरोपी को मय लग्जरी गाड़ी के साथ दबोच लिया। पुलिस कि इस कार्यवाही से वाहन स्वामी श्री सचिन गोखले का परिवार जो गहन दुख में है और भोपाल से दूर है को तत्कालिक सांत्वना मिली है।

बरामद कुल कीमती मालः- रोक्स ब्लैक कलर की थार क्रमांक MP09DX6615 कीमती 21,00,000/- रूपये।

नाम आरोपीगणः- 01- तुलसीराम धिमीरे पिता विश्वनाथ धिमीरे उम्र 19 साल नि0 म.न. 119/29 शिवाजी नगर भोपाल।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया, उनि राघवेन्द्र सिकरवार, प्रआर कमलेश लाडे, आर धर्मवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading