सीपीआईएम की 24 वीं कांग्रेस आयोजित, भाजपा सरकार पर लगाया पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप | New India Times

अशफ़ाक कायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

सीपीआईएम की 24 वीं कांग्रेस आयोजित, भाजपा सरकार पर लगाया पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप | New India Times

डूंगरपुर में CPIM पार्टी की 24 वीं पार्टी कांग्रेस का राजनैतिक प्रस्ताव डूंगरपुर जिले की पार्टी की विस्तारित बैठक में CPIM राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक व CPIM राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड दुल्लीचंद मीणा ने रखा।
भाजपा आरएसएस पूंजीवादी सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर मेहनकश समाज को हाशिये पर डाल रही है। वर्तमान में उनके अधिकारों को खत्म कर रही है और पूंजीपतियों के हितों को पूरा कर रही है। दूसरी तरफ़ भाजपा की सरकार आरएसएस के एजेंडे पर देश की एकता अखंडता को चोट पहुँचा रही है। देश भर में अराजकता फैला रही और सांप्रदायिक हिंसा हिंदू मुस्लिम के नाम पर फैला कर हिंदू राष्ट्र के नाम पर विभाजन पैदा कर वोटों का ध्रुवीकरण कर सत्ता हासिल की है। इन परिस्थितियों में देश की मेहनतकश जनता के सामने CPIM पार्टी और वामपंथ एक मात्र विकल्प है जो देश की मेहनत कश जनता किसान मजदूर, छात्र, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यक के पक्ष में नीतियों को लागू कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना संभव है। देश के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पार्टी की राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रही है जिसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी और हमारे देश की मेहनत कश आवाम की आवाज को बुलंद करते हुए उनके मुद्दों, समस्याओं का समाधान हमारी पार्टी के जनसंघर्षों के द्वारा किया जा कर ही एक बेहतर भारत का निर्माण संभव होगा।
CPIM जिला सचिव गौतमलाल डामोर ने जिले के मुद्दों को पार्टी के समक्ष उठाया और आने वाले समय में पार्टी जिले के किसान मजदूर, छात्र नौजवानों, महिलाओं, दलित आदिवासियों, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों के लिए और उनके मुद्दों पर पार्टी संघर्ष करेगी।
जिले भर में बड़े पैमाने पर आदिवासियों के हाथों से भूमाफिया जमीने हथिया रहे हैं जिससे प्रतिदिन जिले में आदिवासियों की पहचान और स्तित्व घट रहा है।
पुनरावाडा गांव के आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनके मुद्दे को लेकर वर्तमान में चल रहे आंदोलन की चर्चा की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading