रामनगर में माया का महल तीन सौ वर्ग फिट पर निर्मित शासकीय रिकार्ड नोटशीट पर दर्ज | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

New India Times

मैहर जिले के नगर परिषद क्षेत्र रामनगर के वार्ड क्रमांक 08 पर निर्मित है माया का महल जिसे सूक्ष्म आंखों से नहीं देखा जा सकता किन्तु नगर परिषद रामनगर इसे देख पाती है और इसका शासकीय दस्तावेज पर उल्लेख भी करती है। बाणसागर परियोजना से लेकर नगर परिषद रामनगर मैहर जिले से लेकर भोपाल तक है इस भूखण्ड की चर्चा।

रामनगर में माया का महल तीन सौ वर्ग फिट पर निर्मित शासकीय रिकार्ड नोटशीट पर दर्ज | New India Times

आदर्श ग्राम रामनगर के भूखण्ड S-43 जिसकी अनुमति लागत लगभग तीन करोड़ रूपए आंकी जा रही। जिसे फर्जी दस्तावेज के माध्यम से आवंटन किया तत्कालिक जिला पंचायत सदस्य  भीमसेन सोनी ने अपने पुत्र सूरज सोनी निवासी पुरैना के नाम पर फर्जी तरीके से आवंटित किया है। जिसकी बुनियाद कूट रचित पर निर्धारित है।

रामनगर में माया का महल तीन सौ वर्ग फिट पर निर्मित शासकीय रिकार्ड नोटशीट पर दर्ज | New India Times

जिसमें प्लाट पट्टा में हस्ताक्षर ना होना रीवा कमिश्नर रविन्द्र पस्तोर द्वारा सारे अधिकार ग्राम पंचायत को सौंपने की तारीख से परे इतना ही नहीं तब भीमसेन सोनी के पास शासकीय रिकार्ड पर सूरज नाम का कोई लड़का ना होने के सक्षम पर नगर परिषद द्वारा पीआईसी बैठक पर कूट रचित दस्तावेजों की पुष्टि पर निरस्त कर दिया है।

रामनगर में माया का महल तीन सौ वर्ग फिट पर निर्मित शासकीय रिकार्ड नोटशीट पर दर्ज | New India Times

देखें भीम की माया का सूरजधानी भवन नगर परिषद रामनगर द्वारा नोटशीट पर पुष्टि क्या? मोटी रकम पर खेल। नगर परिषद रामनगर द्वारा S-43  भूखण्ड पर भवन अनुज्ञा राशि रसिद क्रमांक के आधार पर नोटशीट के उल्लेख पर 15 20 का भवन निर्मित है। जिसमें तत्कालीन प्रभारी सीएमओ उपयंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी के हस्ताक्षर हैं। माया का सूरजधानी भवन सिर्फ नगर परिषद के अलावा नगरवासियों को नहीं दिखता।

रामनगर में माया का महल तीन सौ वर्ग फिट पर निर्मित शासकीय रिकार्ड नोटशीट पर दर्ज | New India Times

अनुमानित तीन करोड़ के भूखण्ड पर रामनगर के कई राहगीर प्रत्यक्षदर्शी को भौतिक स्थिति पर खड़े कर पुछा गया तो किसी को सूरजधानी भवन दिखा ही नहीं सिर्फ अगर दिखा है तो मात्र रामनगर के उपयंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी को जिन्होंने नोटशीट पर उल्लेख कर हस्ताक्षर किये है। अगर किसी को दिखे तो बताइएगा माया भवन मुझे तो नहीं दिखा ना ही प्रत्यक्षदर्शियों।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading