नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र में स्वराज और स्वाभिमान के रचयिता छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर समूचे प्रदेश में अभिवादन रैलियां निकली गई। पुणे में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में जय शिवाजी जय भारत नाम से एक पदयात्रा निकाली। CM देवेन्द्र फडणवीस , राज्य मंत्री रक्षा खडसे , मंत्री मुरलीधर मोहोल , मंत्री परिषद के अन्य मंत्री विधायक इस यात्रा में शामिल हुए। पुणे के तकनीकी कॉलेज से फर्गुसन कॉलेज प्रांगण तक सारे पदयात्री दो हजार स्वयंसेवकों के साथ मिलकर चले। सरकारी खजाने से खेल मंत्रालय की ओर से सालभर ऐसी यात्राएं जारी रहेगी। पंजीकरण के लिए www.mybharat.gov.in की मदत की अपील करी गई है। राष्ट्रभक्ति , योगासन , परंपरा , संस्कृति , धर्म , अखंड भारत , गौरव जैसे उद्देश्य सिद्धि के लिए सरकार ने शिवाजी महाराज को प्रेरणा केंद्र बनाया है।

शिवस्मारक की प्रतिक्षा: मुंबई के अरबी समंदर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिवाजी महाराज के स्मारक की नींव रखे आठ साल बीत चुके हैं। इसी मुंबई में इंदु मिल की ज़मीन पर संविधान निर्माता डॉ बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बनाने का संकल्प किया गया था। महाराष्ट्र की जनता इन दोनों योजनाओं के पूरा होने की बेसब्री से प्रतिक्षा कर रही है। इसके पहले पुणे में Maharashtra E-sport 2025 का खडसे ने उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य AI से संबंधित है। डिजिटल खेल क्रांति को मंत्री जी ने शुभकामनाएं दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.