विश्व "यूनानी दिवस" पर निःशुल्क स्वास्थय शिविर में लाभान्वित हुए 277 रोगी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विश्व "यूनानी दिवस" पर निःशुल्क स्वास्थय शिविर में लाभान्वित हुए 277 रोगी | New India Times

दिनांक 11/02/2025 को कलेक्टर बुरहानपुर श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में शासकीय यूनानी औषधालय आलमगंज/आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष दाऊद पूरा बुरहानपुर द्वारा विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर निः शुल्क यूनानी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिकारपुरा आगनवाड़ी क्रमांक 07 एवं एमागिर्द पंचायत के आज़ाद नगर बुरहानपुर में किया गया। बता दें कि भारतीय चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत यूनानी चिकित्सा पद्धति में एक प्राचीन एवं व्यापक चिकित्सा प्रणाली है,जो निवारक, उपचारात्मक, पुनर्वस्तमक (restorer/rehabilitation) और अध्यात्मिक (spritual) स्वास्थ्य का देखभाल प्रदान कर किसी व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए मिज़ाज (स्वभाव/temperment), अखलात(humours/रक्त, (blood) पित्त(yellow bile), कफ (phalgam) काला पित्त (balc kbile) एवं केफियत (तासीर) के सिद्धांत पर कार्य करती है।

इस यूनानी चिकित्सा के निःशुल्क शिविर में सभी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, निशुल्क यूनानी औषधियों का वितरण किया गया। उक्त शिविर में वात रोग उदर रोग ज्वर, चर्म रोग,कास,प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, स्त्री रोग, आम वात, उच्छरक्त चाप, कुपोषण आदि रोगों से ग्रस्त रोगियों की चिकित्सा 
डॉ,मिर्जा रेहान बेग एवं डॉ ऐजाज़ अनवर अंसारी द्वारा की गई। आयुष विभाग से श्री वसीम बेग एवं श्रीमती शाहीन बानो, आंगनवाड़ी  सुपरवाइजर श्रीमती उषा महाजन कार्यकर्ता श्रीमती फरजाना बानो  सहायका श्रीमती  गुलनाज बी का सहयोग रहा। शिविर में कुल 277 रोगी लाभान्वित हुए। आयुष विभाग की योजना आयुष आपके द्वार अंतर्गत 03 आयुष क्योर ऐप भी डाउनलोड करवाए गए। उक्त शिविर में आने वाले रोगियों को संतुलित भोजन, स्वच्छ पानी, और साफ सफाई का विशेष ध्यान  की सलाह दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading