रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

गीत गागर पत्रिका अब न सिर्फ साहित्यकारों कवियों लेखकों या महानगर बड़े शहरों के साहित्य से जुड़े लोगों तक के साथ अब सुदुर अंचल झाबुआ जिले की स्कूलों तक भी पहुंच रही। मेघनगर की प्रसिद्ध सेंट अर्नोल्ड सीबीएसई स्कूल में विश्व हिन्दी मास का सत्यापन व बसंत उत्सव अभि व्यक्ति साहित्य संस्था के संयोजन में संपन्न हुआ। अभिव्यक्ति साहित्य संस्था व हर्ष फाउंडेशन की स्थानीय इकाई ने हिन्दी चेतना हेतु स्कूल व खंड स्तर निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया।

स्कूल प्रबंधन के पीटीए अध्यक्ष जेम्स पाल व प्रिंसीपल फादर एंड्रयूज लोम्बू के विशेष प्रयास में बतोर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शायर ग़ज़ल कार मोटीवेशन स्पीकर अब्दुल सलाम खोखर रतलामी उपस्थित हुए विशेष अतिथि क्षेत्र के व्यवसायी समाज सेवी अशोक छाजेड़ एवं खंड पशु चिकित्सा अधिकारी मार्गदर्शक डाक्टर सुरेश गौड़ थे। अध्यक्षता अभिव्यक्ति के संरक्षक सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त व साहित्यकार डाक्टर एम एल फुल पगारे थे।
संस्था की और स्वागत स्नेह उद्बोधन प्राचार्य एंड्रयूज लोबू ने दिया स्मृति चिन्ह अतिथियों को फादर डिमेलो एवं फादर जोमाल ने एवं प्रबंधन ने भेंट किया। हिन्दी सहज सरल है हिन्दी बोलिए बेटियां घर का उजाला सहित कविता व परीक्षा से तनाव न हों आदि कविताओं से शायर खोकर रतलामी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन भी दिया।
अशोक छाजेड़ ने दृढ़ संकल्प व मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति के गुर बताए फुल पगारे ने कहा बच्चे वसीयत रिश्तेदार हैसियत पर दोस्त खैरियत पूछ्ते है आपने शिक्षा का महत्व व कैरियर में हिन्दी का भी योगदान बताया फादर डिमेलो ने कहा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हिन्दी चेतना हेतु ऐसे आयोजन से बच्चों को मार्गदर्शन मिलता है।
स्कूल प्रबंधन ने गीत गागर की सदस्यता पुस्तकालय हेतु दिलवानें हेतु आगृह किया। डाक्टर सुरेश गोंड ने परिस्थितियों में परिश्रम का पराभव की परख होती है सेंट अर्नोल्ड स्कूल की सिनियर शिक्षिका रेशमा जेम्स पॉल एवं प्राचार्य फादर एंड्रयूज लोबू को गीत गागर की अंक साहित्य व कलम डायरी भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में निबंध प्रतियोगिता अंकित राजोरिया अक्षराज सिसोदिया माही नूर पठान एंजल जेम्स पॉल अक्सा नूर पठान कन्या प्राथमिक शाला की छात्रा आदि को श्रेष्ठतम स्थान पर पुरस्कृत किया। आभार फादर जोमोन ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.