मुरादाबाद में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और उसकी टीम के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन फूंके गये पुतले | New India Times

आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

मुरादाबाद में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और उसकी टीम के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन फूंके गये पुतले | New India Times

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा की गई मां-बाप के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विरोध प्रदर्शन ज़ोरों शोरों पर शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज जनपद मुरादाबाद के मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और उसकी टीम को लेकर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव हसन ज़ैदी के नेतृत्व में बैनर पोस्टर लगाकर जिन पर लिखा गया था कि (ठर्कियों का जूता मार समारोह) इसके साथ ही जोरदार प्रदर्शन किया और पूरी टीम के पुतले भी फूंके। पुतलों को आग के हवाले करते हुए जूते चप्पलों से उनके चित्रों को पीटा गया व रणवीर इलाहबादिया और उसकी टीम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई।
मामले की जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसन ज़ेदी ने बताया कि आज हम ने जूता मार समारोह व विरोध प्रदर्शन किया है विरोध प्रदर्शन यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और उसकी टीम के खिलाफ किया गया है क्योंकि इन्होंने मां बाप, बहनों, को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जो कि जनहित में बिल्कुल भी उचित नहीं है। आने वाली जनरेशन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कठोर कदम उठाने चाहिए। हम इस मामले में सभी के ख़िलाफ़ मुकदमा भी जरूर दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि पांच लोग रणवीर इलाहबादिया, जसप्रीत सिंह, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा के पुतले फूंके गए हैं। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों में प्रदेश सचिव हसन ज़ैदी एडवोकेट, सोशल मीडिया के महासचिव अदनान अमन, असद खान, जैन नकवी, जोरावर बाबा, शोएब खान, आमिर, वसी अब्बास, जीशान चौधरी, अनस सुल्तान, मंसूर रज़ा, अमान, मो. अली उर्फ मीसम नकवी आदि लोग शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading