सेल्फ क्लिक अभियान कार्यक्रम में 1200 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ की भागीदारी | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सेल्फ क्लिक अभियान कार्यक्रम में 1200 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ की भागीदारी | New India Times

साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए सेल्फ क्लिक मध्य प्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन दिनांक 1 फरवरी से 11 फरवरी तक पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन व जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में समस्त जिला स्तर पर चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा में थाना बिलखिरिया क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक को बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कोक्ता में हैकाथॉन का आयोजन रखा गया। यह हैकाथॉन डिजिटल सुरक्षा साइबर, अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के विषय पर आधारित रहा। इसमें विभिन्न टीमों के द्वारा चुनौती दी गई ताकि वे साइबर अपराध सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाधान के विषय पर चर्चा कर सके, साथ ही साइबर अपराध जागरूकता, युवाओं को लैंगिक शोषण और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए क्विज आयोजित किया गया। धोखाधड़ी से बचने और गोपनीयता की रक्षा करने पर स्लोगन और एनीमेशन वीडियो भी साझा किए गए।

सेल्फ क्लिक अभियान कार्यक्रम में 1200 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ की भागीदारी | New India Times

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक ओपी त्रिपाठी द्वारा साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक भोपाल ग्रामीण श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा साइबर अटैक एवं साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु टिप्स साझा किये। छात्रों ने उत्तसाह के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर प्रश्न पुछे, पुछे गए प्रश्नो का उत्तर पुलिस अघीक्षक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 206 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम मोहम्मद यासिर द्वितीय स्थान अनुज साहू तृतीय स्थान सुशील चतुर्थ स्थान मनु शर्मा और पांचवें स्थान पर अभिषेक धाकड़ रहे।

सेल्फ क्लिक अभियान कार्यक्रम में 1200 छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ की भागीदारी | New India Times

हैकाथॉन प्रतियोगिता में कॉलेज की 19 टीमों ने भाग लिया प्रथम स्थान कमलेश, अतुल, रितेश, अनुराग एवं द्वितीय स्थान पर काजल खान, ज्योति, खुशी जैन, हर्षवर्धन राठौर की टीमों को पुलिस उपमहानिरीक्षक देहात श्री ओपी त्रिपाठी सर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पुलिस समन्वयक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री प्रिया सिंधी बिलखिरिया सम्भाग, साइबर एक्सपर्ट अक्षत बाजपेई एवं बंसल कॉलेज प्रबंधक डॉ वी.के.द्विवेदी, डॉ दामोदर तिवारी, डॉ मनोज त्यागी एवं स्टाफ की उपस्थिति में करीब 1200 विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन अनंत शर्मा एवं खुशी श्रीवास द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading