मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

रेलवे संघर्ष समिति के 15 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति सचिव रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व समिति के अध्यक्ष हमीद भाई सुपारी वाला ने 5 सदस्यों से इस समिति का गठन किया था। इस समिति को 15 वर्ष में 5 से 6 ट्रेन रुकवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समारोह में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आगामी माह में एक आम सभा के माध्यम से कोरोना काल में जो ट्रेन नागपुर भुसावल वाया इटारसी बंद हुई थी उसे हम शीघ्र चालू करवाएंगे और बुरहानपुर से जो ट्रेन गुजरती है जैसे हजरतनिजामुद्दीन, वास्कोडिगामा, जबलपुर पुणे, ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, भोपाल पुणे वाया बेंगलोर उसे भी हम अति शीघ्र रोकने की पूरी कोशिश करके ट्रेनों का स्टॉप बुरहानपुर स्टेशन पर करवायेंगे। जिससे यात्रि अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 15 वर्ष पूर्ण होने पर समिति के सदस्यों को बधाई प्रेषित की तथा आश्वासन दिया है कि मैं रेल मंत्री से समिति के सदस्यों को भेंट करवाकर ट्रेन के स्टॉपेज मांग स्वीकार करवाऊंगा। समारोह में उपाध्यक्ष मसुंर सेवक ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में समिति के सहसचिव विवेक हकीम , सदस्य प्रशांत तिवारी, अता उल्लाह खान, मकतुम मियां,मोहम्मद मर्चेंट, तस्लीम मर्चेंट, शहनाज अंसारी निकहत अफ़रोज़, शफाउल्ला, राजिक हुसैन, डॉ युसूफ खान, रियाज़ुल हक़ अंसारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.