मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ज़िला ईकाई बुरहानपुर के निर्वाचन प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सम्पन्न हुए, निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी मधुसिंह देवड़े खरगोन एवं पर्यवेक्षक राजेश शेरिवाला खंडवा यहां पधारे थे। निर्वाचन कार्यक्रम स्थानीय सावित्री बाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में जिलाध्यक्ष के पद पर श्री धनराज पाटील पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुये।साथ ही सचिव हेतु राजू सवघड़े एवं कोषाध्यक्ष हेतु शालिकराम चौधरी सहित सभी कार्यकारणी का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन सम्पन्न कराने में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार राउत, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव श्री अमर पाटिल, संगठन मंत्री भागवत फेगड़े की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम मेउ महिला प्रकोष्ठ से महिला शक्ति श्रीमती लता कपूर, शहनाज बानो अंसारी वैशाली चौबे चंद्रकांता पाटीदार आदि मौजूद रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनराज पाटील द्वारा शिक्षक संघ के विभिन्न आयाम, प्रकोष्ठ की घोषणा भी की तथा सभी को दायित्व सौंपा। उपस्थित साथियों द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्री दीपेश जाधव ने दी।
