अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सायबर अपराधों में कमी लाने के लिए प्रदेशभर में सायबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक स्थान पर सायबर संबधी अपराधों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिये कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे हैं।
सायबर जागरूकता अभियान के दौरान दिनांक 10.02.25 को रीजनल कालेज श्यामला हिल्स भोपाल में नगर सुरक्षा समिती के सदस्यों का एक दिवसीय सायबर सुरक्षा सबंधी सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित भोपाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को सायबर सबंधी प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सायबर अपराध के मुख्य कारक “आलस्य”, “लालच”. “भय” एवं “अज्ञानता” के बारे में बताया।
सायबर सेल प्रभारी उनि रमन सिंह द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिग, फोन-पे के माध्यम से फ्राड, ओटीपी के माध्यम से फ्राड, आनलाईन शोपिंग के माध्यम से फ्राड, के बारे में बताया गया एवं भारत सरकार द्वारा सायबर सुरक्षा के लिये बनाये गये चक्षु पोर्टल, सपोर्ट पोर्टल एवं संचार साथी एप के बारे में बताया गया।
सेमीनार के अंत में नगरीय पुलिस जोन-3 भोपाल के सभी थानों में नई पहल करते हुए “नगर सुरक्षा सायबर समिती” का गठन किया जाकर क्षेत्र में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु बताया गया है। गठित “नगर सुरक्षा सायबर समिती” पुलिस तथा जनता के मध्य सेतु का काम करते हुए जनता के साथ हो रहे आर्थिक अपराधों को रोकने में पुलिस के लिये मील का पत्थर साबित होगी। इन समितियों के कार्य का मासिक रूप से मुल्याकन किया जाकर मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.