मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

मैहर जिले के अमरपाटन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अंतर्गत उपतहसील ताला के आधीन ग्राम पंचायत परसिया के ग्राम कपुरहाई में शासकीय भूमि आराजी नंबर 39/1 रकबा 0.8090 एवं जेड 2 शासकीय पर भारी भरकम अतिक्रमण कर स्ट्रेक्चर तैयार किया जा रहा था। जिसकी शिकायत आमजनता के द्वारा नायब तहसीलदार ताला के यहां 22 नवम्बर 24 को की गई थी।

जिस पर नायब तहसीलदार ताला के द्वारा हल्का पटवारी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया था किन्तु हल्का पटवारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन लम्बे समय तक न दिये जाने के कारण लोगों ने सीएम हेल्पलाइन 181पर शिकायत नंबर 30686462 पर दर्ज कराई गई फिर भी कार्यवाही न होने से प्राथमिकता के साथ न्यू इंडिया टाइम्स में प्रशारित किया गया जिसे एसडीएम अमरपाटन डॉ.आरती सिंह ने संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार ताला को आदेशित किया गया जिस पर नायब तहसीलदार ताला उमाकांत शर्मा ने दल के साथ पंहुच कर जांच प्रतिवेदन तैयार कर उक्त भूमि पर स्ट्रेक्चर निर्माण कार्य न किया जाये अतिक्रमण कारी को निर्देश दिए। आमजनता के सामने हुई नाप।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.