मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदनवाड़ी, जिला पांढुर्णा में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा पांढुर्णा जिला पांढुर्णा (म.प्र.) के द्वारा वृहद नेत्र, सिकल सेल, क्षयरोग, कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में श्री अजयदेव शर्मा कलेक्टर जिला पांढर्णा, डॉ. दीपेन्द्र सलामे मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी पांढुर्णा, श्री ललित चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पांढुर्णा, श्रीमती शशिकला वरखडे, सरपंच ग्राम पंचायत नांदनवाड़ी, श्रीमती वर्षा हुनकर उपसरपंच एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मचारी की उपस्थित रहे। उक्त शिविर में 176 नेत्र रोगियों की स्क्रीनिंग डॉ. पूनम श्रीवास्तव नेत्ररोग विषेषज्ञ पांढुर्णा, डॉ. अलका जैन चिकित्सा अधिकारी, नेत्ररोग विशेषज्ञ सौंसर द्वारा किया गया एवं 31 रोगियों को ऑपरेशन के लिये चयन किया गया, और 11 हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चश्मा वितरित किया गया। 100 दिवस टी.बी. निश्चय कार्यक्रम के अन्तर्गत 08 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त पंचायत घोषित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत लोनादेई व ग्राम पंचायत चिमनखापा को टी.बी. मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र और मोमेंटो कलेक्टर जिला पांढुर्णा द्वारा प्रदान किया गया, 68 टी.बी. रोगियों की स्क्रीनिंग की गई, 17 मरीजों को पोषण आहार कीट प्रदान की गई, 42 हितग्राहियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 02 सिकल सेल रोगियों की पहचान की गई, स्पर्ष कुष्ठरोग अभियान में 45 हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की गई।
स्वास्थ शिविर के आयोजन के सबंध में रेडक्रास सोसायटी स्वास्थ विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से इस प्रकार के आयोजन करने हेतु कलेक्टर द्वारा सबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये हैं। परीक्षण के बाद समय पर यदि बिमारियों को चिहिन्त किया जाये तो बिमारियों को बढ़ने से बचाया जा सकता है। स्वास्थ शिविर में जिन व्यक्तियों को चश्मा प्रदान किये गये उनसे अपेक्षा की गई है कि चश्मे का उपयोग करें जिससे की चश्मे का नम्बर नहीं बढ़े तथा दैनिक काम काज में सुविधा रहे तथा अन्य बिमारियों जो स्वास्थ शिविर में व्यक्तियों के सबंध में ज्ञात नहीं है उनका आगामी समय पर फॉलोअप किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.