मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मनसा रूप नौवेगांव क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा 52 पत्तों की महफिल पर पुलिस कर्मियों की सहायता से घेराबंदी करके छापा मार कार्यवाही की गई। इस मामले पर थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदोरिया खुर्द में 52 पत्तों की महफिल सजाए बैठे चार जुआरियों के पास से नगदी 1150 रुपए 52 ताश के पत्ते बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआं एक्ट के अंतर्गत मामले को दर्ज किया है। कार्यवाही थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य के साथ पुलिस बल एएसआई लखन लाल सरेआम प्रधान आरक्षक शिवनाथ कालभोर प्रधान आरक्षक सीताराम न आरक्षक रामकिशोर धुर्वे सहित पुलिस कर्मियों की सहायता से कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
