नगर आयुक्त डॉo विपिन कुमार मिश्रा ने शिकायतों का किया निस्तारण | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

नगर आयुक्त डॉo विपिन कुमार मिश्रा ने शिकायतों का किया निस्तारण | New India Times

नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में प्रति एक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक नगर निगम से संबंधित शिकायतों को सुना और उसका निस्तारण किया जाता है। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी शिकायतों को सुना गया।

जन-सुनवाई दिवस में 7 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सक्रिय प्रतिभाग कर नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते हैं, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जन सुनवाई दिवस में अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता एस0के0 अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा नगर के जन-सामान्य द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।

By nit