मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
दिनांक 23.01.2025 को फरियादी अंशू गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी प्रणामी मंदिर रोड सतना थाना सिटी कोतवाली सतना ने रिपोर्ट लेख कराया कि सुभाषचौक सतना में रचना गोल्ड के नाम से सोने चांदी की दुकान है, जिसमें दिनांक 22-23.01.2025 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर जेवरात चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी किए गए मसरूका एवं अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए, आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर चार संदेहियों को हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना के साथ-साथ दिनांक 28-29.01.2025 की दरम्यानी रात को कृष्णानगरश में अलंकार ज्वेलर्स में चोरी के प्रयास करने की घटना को घटित करना स्वीकार किए। जिसमें आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार एवं सोने चांदी के जेवरात विधिवत जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जप्तशुदा मशरूका:- एक अल्टो कार एवं सोने चांदी के जेवरात कुल मशरुका लगभग 800000/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपी:- 01- संजीत रजक पिता नत्थूलाल रजक उम्र 21 वर्ष निवासी बेरमा थाना मैहर जिला मैहर।
02- किशन कुशवाहा पिता राजेन्द्र कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी पगार थाना सभापुर जिला सतना एवं दो अपचारी बालक।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.