निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर के इटवा में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी का आदेश पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए सोमवार को बंदी का दिन तय किया था। लेकिन इटवा में इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा और सभी दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं।
स्थिति की गंभीरता यह है की अधिकांश दुकानदारों को यह भी स्पष्ट नहीं है कि किन दुकानों को बंद रखना है और किन्हें खुला रखने की अनुमति है। श्रम विभाग के अधिकारी उज्जवल त्रिपाठी ने स्पष्ट किया की खाद्य पदार्थ, दवाएं, फूल, दूध और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंदी के दायरे से बाहर हैं। साथ ही, जिन प्रतिष्ठानों में कर्मचारी नियुक्त हैं, उन्हें विशेष छूट के लिए अनुमति और फीस जमा करने का प्रावधान है।
नहीं हो रहा है नियमित निरीक्षण
बंदी के क्रियान्वयन में एक बड़ी बाधा यह है कि श्रम विभाग का कार्यालय जिला मुख्यालय में स्थित है। जिससे नियमित निरीक्षण नहीं हो पा रहा है। व्यापारी मंडल और नगर पंचायत से इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है। श्रम विभाग ने आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
