मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैहर को जिला बने एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो जिला कलेक्टर कार्यालय, न ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण हुआ है। उन्होंने सरकार पर जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि विवेकानंद जयंती पर करोड़ों रुपये के विज्ञापन देने वाली भाजपा सरकार शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में पूरी तरह विफल रही है। पुष्पेंद्र सिंह ने मैहर के विवेकानंद महाविद्यालय में प्रशासनिक कब्जे को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कर भवन के उपयोग को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका समाधान प्राचार्य भी नहीं दे सके।
सिंह ने स्पष्ट किया कि दोष अधिकारियों का नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों और फंड की कमी का है, जिसके कारण महाविद्यालय के भवन को प्रशासनिक उपयोग में लिया गया है। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद और अन्य महापुरुषों ने शिक्षा को सर्वोपरि रखा है, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा को बाधित कर रही है।” पुष्पेंद्र सिंह ने मांग की कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत अन्य प्रशासनिक कार्यालयों के लिए संयुक्त भवन बनाया जाए ताकि जनता को सुचारु सेवाएं मिल सकें और विवेकानंद महाविद्यालय का भवन छात्रों के लिए खाली कराया जाए। आखिर में उन्होंने कहा कि जनता के वोट से चुनी गई सरकार को जनता की भावनाओं और जरूरतों का सम्मान करना चाहिए, वरना जनता आने वाले चुनावों में इसका उचित जवाब देगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.