पुलिस मुख्यालय के समीप बिक रहा है मिक्स गुटखा, जलगांव में कैंसर के 400 मरीज़ तो ऑफ रेकॉर्ड कितने? | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

पुलिस मुख्यालय के समीप बिक रहा है मिक्स गुटखा, जलगांव में कैंसर के 400 मरीज़ तो ऑफ रेकॉर्ड कितने? | New India Times

महाराष्ट्र सरकार का फूड एंड ड्रग विभाग केवल कट प्रैक्टिस के लिए कार्यरत है। जलगांव शहर में जिला पुलिस मुख्यालय के परिसर में पान मसाला दुकान की आड़ में खुले आम गुटखे का कारोबार चल रहा है। माल का ऑर्डर दुकान पर लिया जाता है और पूर्ति गोडाउन से की जाती है। पाचोरा, धूलिया के बड़े बड़े गुटखा व्यापारियों की साठगांठ से मध्य प्रदेश का माल महाराष्ट्र में स्मगल किया जा रहा है।

कुछ दिन पहले सरकार के सार्वजनिक आरोग्य विभाग ने जलगांव के सभी 15 तहसीलों में कैंसर जांच अभियान चलाया। इस मुहिम में 12 लाख 86 हजार 561 लोगों की जांच की गई जिसमें 369 को कैंसर से पीड़ित पाया गया है। जांच से बाहर कर दी गई 20 लाख आबादी रिकॉर्ड पर नहीं है इस लिए मरीजों का आंकड़ा अस्पष्ट है।

ब्लॉक निहाय मरीज इस प्रकार से हैं यावल 21 , रावेर 40 , पारोला 23 , पाचोरा 29 , मुक्ताई नगर 20 , जामनेर 24 , जलगांव 34 , एरंडोल 18 , चोपड़ा 43 , बोदवड़ 06 , भड़गांव 11 , धरणगांव 19 , चालीस गांव 30 , भुसावल 21 , अमलनेर 30। कसरत करो, बीड़ी सिगरेट तंबाकू शराब से दूर रहो इस तरह के प्रवचन वचन देने वाले कई नेता उनके अपने कार्यकर्ताओं को गुटखे के कारोबार से पालते पोसते है। राज्य आबकारी और फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी मोटी तनख्वाह लेने और कार्यालयीन कामकाज चलाने के लिए हि प्रतिबद्ध है।

गुटखा तस्करी पर जो मामूली एक्शन होती है वो रेकॉर्ड प्रबंधन का हिस्सा होती है। शेष के लिए प्रशासन की ओर से Nothing Will Go On the Record यह लाइन रटी जाती है। शीत सत्र में गौतम अदानी पर बहस टालने के लिए राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ इस लाइन को खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अगली रिपोर्ट में हम आपको उत्तर महाराष्ट्र मराठवाड़ा मे फैले गुटखा कारोबार और उनके सरगना के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

तुवर परीक्षण किसान संवाद: जिलाधीश आयुष प्रसाद ने जलगांव के ग्रामीण इलाकों में तुवर कपास समेत केंद्रीकृत फसलों के विषय में किसानों के बीच जा कर तकनीकी जानकारी का प्रसारण किया। फसल उत्पाद बढ़ोतरी DCS ई फसल मुआयना कृषि भंडारण योजना के बारे में किसानों से संवाद किया। मौके पर तहसीलदार नाना साहेब आगले कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading