जब्बार आलम, ब्यूरो चीफ, सिवनी (मप्र), NIT:

छोटी मस्जिद अहले हदीस एवं जामा मस्जिद मोहल्ला सिवनी ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए तालीम के मैदान में बच्चों की हौसला अफज़ाई करते हुए उनको प्रोत्साहित किया।
दरअसल यही वो मैदान है जिसके बारे में उम्मत, उलेमाओं और जिम्मेदारों को गौर ओ फिक्र करना चाहिए और यही कंस्ट्रक्टिव वर्क है एक बेहतर मुआशरा एक बेहतर जमात, बेहतर समाज बनाने के लिए तालीम बहुत जरूरी है।
पढ़ोगे तो समझोगे। जब समझोगे तो आगे बढ़ोगे।।

इसी सिलसिले में दिनांक 12 दिसंबर 2024 को छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा शिक्षा नीति पढ़ो पढ़ाओ के सम्बंध में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसमें सिवनी से 17 छात्र-छात्राओ को ये राशि एवं सर्टिफिकेट मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड चैयरमेन जनाब डॉ सनवर पटेल के हाथों से दिए गए।
इस दौरान जनाब आसिफ जरदारी छोटी मस्जिद अहले हदीस सिवनी के सदर जनाब उबैद भाई, सलीम भाई, आमिर खान और जामा मस्जिद मोहल्ला कमेटी से जावेद खान वहीदुज्जमा बाबू भाई, आबिद भाई कंप्यूटर वाले एवं अन्य माननीय नागरिकों ने शिरकत की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.