नगर आयुक्त के निर्देश पर रोड पर अवैध अतिक्रमण हटवाने  का चला गया अभियान | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

नगर आयुक्त के निर्देश पर रोड पर अवैध अतिक्रमण हटवाने  का चला गया अभियान | New India Times

नगर आयुक्त महोदय डॉ0 बिपिन कुमार  के के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे यातायात सुगम हो सके व जन-सामान्य को इसका लाभ मिल सके। नगर आयुक्त ने  महानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए नगर निगम से जोनल अधिकारी नामित किये गए है।

जिनके द्वारा निम्न मार्गों पर प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाया जाना है-
1. बरेली मोड़ से जिला अस्पताल,
2. गर्रा राजघाट चौकी, केरूगज, अंटा चौराहा, खिरनीबाग, कलेक्ट्रेट होते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तक।
3. गोविन्दगंज से पंखी चौराहा तक,
4. बहादुरगंज, घंटाघर से  चारखम्भा से चौक होते हुए कोतवाली तक जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने  जे0सी0बी0 के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

साथ ही अवैध अतिक्रमण किये जाने जाने वाले दुकानदारों व अन्य लोगो द्वारा सड़क पर रखे सामानों को मौके पर ही हटवाया गया व निर्देशित किया गया कि सड़क पर रखे अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लें, अन्यथा की स्थिति में नगर निगम टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसके जिम्मेदार वो स्वयं होंगे।

अभियान के दौरान ही साफ-सफाई कार्य कराया गया तथा जिन दुकानदारो व भवनों पर गृहकर व जलकर बकाया है, उनसे अपील की गई कि वे अपना गृहकर व जलकर जमा करा दे। अभियान में नगर निगम से संबंधित जोनल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक प्रवर्तन दल टीम, सम्पत्ति विभाग टीम मौजूद रहे।

By nit