मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र में गन्ने के खेत में महिला का मिला शव, हरपाल सिंह बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायां, क्षेत्राधिकार मौके पर पहुंचे जांच में जुटी पुलिस।
रूपा देवी का शव सोमवार को गन्ने के खेत में मिला
सूचना मिलते ही राजेश एसo पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार अवस्थी एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मनोज कुमार एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना क्षेत्र में महिला रूप देवी का शव मिला है यह राम मोहन की पत्नी हैं जो कचहरी में टाइपइसका काम करते हैं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
