मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ रामलीला मैदान में दिन दहाड़े आयुष गुप्ता की गोली मार कर हत्या की गई थी, एसपी राजेश एसo ने थाना सदर बाजार सहित तीन टीमों को लगाया था, थाना सदर बाजार पुलिस ने आशुतोष उर्फ प्रिंस राजपूत उर्फ बबुआ मोo गदियाना, आर्यन उर्फ शुभंकर निo डबल स्टोरी ओसीएफ क्वाटर नंबर 1 F 13, युवती काजल निo LIC पेट्रोल पम्प अब्दुल्ला गंज, को गिरफ्तार कर आशुतोष की निशानदेही पर वारदाते स्तेमाल तमंचा व कारतूस बरामद कर जेल भेज चुकी है, 5 दिसंबर को मोहित चमकनी गाड़ीपुरा, अमन खां निO मिश्रीपुर,पीयूष राठौर निO मोO जलालनगर बजरिया को जेल भेज दिया।
सुरेन्द्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में उo निo प्रदीप शर्मा ,उo निo अवनीश पुंडीर, उo निo कृष्ण पाल, उo निo जगेंद्र प्रताप सिंह, उo निo ललितशर्मा आदि पुलिस टीम ने मोहम्मद आदिल निवासी मोहल्ला तारीन जलालनगर घटना में प्रयुक्त एक निवास की बेल्ट वह एक स्कूटी जूपिटर टीवीएस बरामद कर भेजा जेल। चर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड में एक युवती सहित अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
