दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों से पकड़ा 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, अपराधियों के मंसूबों पर फिरा पानी | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों से पकड़ा 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, अपराधियों के मंसूबों पर फिरा पानी | New India Times

दमोह पुलिस ने जिले के चार शातिर बदमाशों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया चमचमाती कार में हाईटेक सुविधाओं से संगीन अपराध को अंजाम देने निकले मादक पदार्थों को शहर में खपाने लेकिन वह यह भूल गए की दमोह पुलिस के हाथों से बचने वाले नहीं। दमोह पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंशी के नेतृत्व में दमोह पुलिस ने अब तक बड़ी सफलताएं हासिल की हैं उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार का दिन मादक पदार्थ सप्लायरों के लिए मुसीबत का दिन साबित हुआ।
पुलिस अधीक्षक  के होनहार थानेदार की टीम ने बड़ी होशियारी से अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरकर 60 किलों 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अपराधियों व उनकी कार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

दरअसल पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशित किया गया था जिसके तहत अति० पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत कर सफलता पाई और शनिवार दिनाँक 30,11,24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर जटाशंकर मंदिर के पीछे जटाशंकर कालोनी पेड के नीचे दमोह थाना कोतवाली में रेड कार्यवाही कर आरोपी 1 छोटू उर्फ स्वपनिल जैन 2. दिप्पू उर्फ संदीप जैन 3. छुट्टन उर्फ छत्रपाल पटैल 4. गुड्डा लोधी के कब्जे से कुल 60 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 9 लाख रूपये एवं आई 20 कार कीमती 06 लाख रूपये जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्र. 872/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों में छोटू ऊर्फ स्वपनिल जैन मानक चंद जैन उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुलुआ थाना नौहटा जिला दमोह दिप्पु उर्फ संदीप जैन पिता कल्लू जैन उम्र 32 साल निवासी पुराना बाजार नं0 01 दमोह थाना कोतवाली दमोह जिला दमोह। छुटटन ऊर्फ छत्रपाल पटैल पिता क्रपाराम पटैल उम्र 36 साल निवासी ग्राम धरमपुरा दमोह राजा थाना कोतवाली दमोह जिला दमोह और गुडडा लोधी पिता बालचंद लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम कचुरिया टपरिया थाना पटेरा जिला दमोह शामिल हैं जिनसे जप्तसुदा मशरूका – 01. 60 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 9 लाख रूपये एक कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0204 आई 20 कंपनी की स्लैटी कलर की कीमती 06 लाख रूपये जप्त किये है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सिटी कोतवाल आनंद राज का कहना है फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है उनसे यह पता लगाना है कि यह मादक पदार्थों का कारोबार कहाँ से संचालित हो रहा है और इसमें कितने और लोग संलिप्त है उसके बाद इन्हें न्यायालय पेश किया जायेगा। बीते माहों में देखा जाए तो दमोह पुलिस की मुस्तैदी से अवैध धंधों पर अंकुश लगा है तो वहीं अवैध शराब और जगह जगह जुए खेलने वालों और  सटोरियों पर दमोह पुलिस ने सख़्त नकेल कस रखी है उम्मीद की जा सकती है आगे भी इसी तरह सजग और सतर्क रहेगी दमोह पुलिस ताकि जिले व शहर की कानून विवस्था में कोई सेंध ना मारने पाए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading