गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
चंद पैसों के लिए लहसुन विक्रेता हजारों जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, बताया जाता है कि ये लहसुन खाने वाले कैंसर की पीड़ित भी हो सकते हैं। चौकी शहजादपुर थाना अकबरपुर अभिषेक त्रिपाठी द्वारा मोबाइल पर दी गयी सूचना के आधार पर मौहरिया फ्लाईओवर अकबरपुर पर आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश एवं दिनेश कुमार राय की टीम द्वारा पिकअप वाहन सं0-;यूपी 45टी 5570 पर विक्रयार्थ ले जाये जा रहे लहसुन का निरीक्षण किया गया।
पिकअप वाहन पर वाहन चालक के साथ मौजूद खाद्य कारोबारकर्ता हसन अली पुत्र मुमताज अली ने बताया कि यह लहसुन नवीन मण्डी स्थल सिझौली स्थित अपने प्रतिष्ठान कैफ ट्रेडर्स से विक्रय हेतु ले जा रहे हैं। विक्रय हेतु ले जाये जा रहे लहसुन से सम्बन्धित क्रय/विक्रय रसीद मांगे जाने विक्रेता हसन अली द्वारा नहीं दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कार्टूनों में रखे लहसुन देखने में चाइनीज प्रतीत होने एवं उनकी गुणवत्ता में संदेह होने पर विक्रयार्थ भण्डारित उक्त लहसुन का नमूना नियमानुसार संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
नमूना संग्रहण के उपरान्त वाहन पर 32 कार्टूनों में रखे कुल लगभग 862 किग्रा0 लहसुन को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में जब्त करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता हसन अली की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंप दिया गया। जब्त किये गये लहसुन का अनुमानित मूल्य रू0 172400 (एक लाख बहत्तर हजार चार सौ) है। नमूने की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.