50 लाख के आभूषण चोरी कर भाग रहे चार चोरों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, एक फरार, दो गिरफ्तार | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

50 लाख के आभूषण चोरी कर भाग रहे चार चोरों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, एक फरार, दो गिरफ्तार | New India Times

दमोह पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कानून के हाथों से कोई भी अपराधी नहीं बच सकता और यह साबित भी कर दिखाया मात्र डेढ़ घण्टे की पूरी पुलिसिया कार्यवाही में दमोह की बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर पीड़ितों का सारा सामान सहित सुरक्षित वापस मिला तो वहीं चोर अपने अंजाम तक पहुँचे। दरअसल दमोह नगर के जबलपुर नाका स्थित गार्डन में  राधिका पैलेस मैरिज गार्डन से सेठ परिवार के विवाह पूर्व सगाई समारोह के दौरान चोरी की एक बड़ी घटना घटित हुई । जब सगाई समारोह में संगीत समारोह चल रहा था तब तकरीबन पचास लाख के आभूषण से भरा एक सूटकेस लेकर शातिर चोर फरार हो गए।

50 लाख के आभूषण चोरी कर भाग रहे चार चोरों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, एक फरार, दो गिरफ्तार | New India Times

बीच सगाई समारोह के शातिर चोर कुछ इस तरह लाल सूटकेस ले जाने में सफल हुए जो सीसीटीवी  में रिकॉर्ड हो गए। चोर ऑल्टो कार में सूटकेस लेकर फरार हुए थे, इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस चोरों तक पहुंची है। चोरी करके भाग रहे चोरों की कार बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई  कार में सवार कुल 4 चोरों में से एक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मैरिज गार्डन से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर  पिपरिया के पास हुआ जहां चोरों की ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी घायल अवस्था में अस्पताल लाते ही एक कि मौत हो गई और  एक फरार हो गया जबकि दो अन्य आरोपी को दमोह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने चोरी गया लाल सूटकेस चोरों से जप्त कर लिया है।

50 लाख के आभूषण चोरी कर भाग रहे चार चोरों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, एक फरार, दो गिरफ्तार | New India Times

घटना की  खबर जैसे ही दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ती सोमवंशी को लगी तत्काल एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज,  देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शहर के चारों ओर नाकाबंदी कर जाँच में जुटी वक़्त रहते अगर पुलिस टीम सक्रियता नहीं दिखाती तो पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती हो गई थी, लेकिन दमोह पुलिस  हर बार की तरह दमोह शहर को इस बड़ी चोरी से बचाने में कामयाबी हासिल की एसपी श्री सोमवंशी ने बताया  बदमाश चोर राजगढ़ जिले के कड़िया गांव के हैं  जो इसी तरह की चोरियों के माहिर हैं ,एक चोर युग सिसोदिया की मौत हो गई, वहीं दूसरा देवेंद्र व सोनू पुलिस अभिरक्षा में है जिनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं एक चोर रितिक भाग निकलने में कामयाब जिसकी तलाश जारी है।

करीब 50 लाख का चोरी हुआ सोना चांदी बरामद

लाखों का सोना में हार, मंगलसूत्र, चूड़ी सहित और भी जेवरात, 78 चांदी के सिक्का लेकर भाग रहे चार संदिग्ध चोरों को पुलिस तलाश रही थी, वहीं खबर मिली कि सड़क दुर्घटना में एक चोर युग सिसोदिया राजगढ़ की मौत हो गई, वहीं दूसरा देवेंद्र व सोनू पुलिस अभिरक्षा में है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं एक चोर रितिक भागने में कामयाब हुआ है। पूरी जांच पड़ताल बारीकी से पुलिस कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज की तारीफ

राधिका गार्डन की विशेष बात यह निकली कि जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वह उच्चतम क्वालिटी के सीसीटीवी लगे थे, जिससे चोरों की तत्काल पहचान हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने बताया

पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर बताया कि यह वारदात की खबर जैसे ही मिली थी, तत्काल कोतवाली और देहात थाना पुलिस सीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर रवाना हो गई थी। इसी दौरान जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश ठाकुर से खबर आई की राजगढ़ के कुछ घायल और एक मृतक को अस्पताल लाया गया है, जहां तत्काल पुलिस पहुंची वहां पुलिस ने एक चोर आरोपित के शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह व दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading