नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ साथ भारत के 14 राज्यों में लोकसभा की 2 और विधानसभा की 48 सीटों के लिए उपचुनाव कराए गए। महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को 230/288 सीट के साथ मैजिक जनादेश मिला वहीं झारखंड विधानसभा में INDIA गठबंधन को 56/81 बिल्कुल साफ़ सुथरा बहुमत मिला। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से रविन्द्र चव्हाण ने जीत हासिल करने के बाद लोकसभा में कांग्रेस 99 से बढ़कर 101 हो चुकी है। 14 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में राज्य निहाय सीट के नाम के साथ आंकड़े कुछ इस प्रकार से है।
(1) केरल-कुल दो सीट में पलक्कड़ कांग्रेस, चेलाक्कारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)। (2) उत्तर प्रदेश कुल 09 सीट-कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी, मंझवा इन 6 सीटों पर बीजेपी, करहल, सीसाउं इन दो सीट पर समाजवादी पार्टी, मीरपुर से RJD। (3) राजस्थान कुल 7 सीट-झुंझनू, रामगढ़, देवली उकियरा इन 3 पर बीजेपी, चौरासी, सलंबुर सीट पर भारत आदिवासी पार्टी, खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, दौसा से कांग्रेस। (4) उत्तराखंड-केदारनाथ की 1 सीट पर बीजेपी।
(5) असम-कुल 5 सीटों में ढोलाई, बेहाली, समागुरी 3 पर बीजेपी, बोंगाईगांव-असम गण परिषद, सिड़ली-यूनाइटेड पीपल पार्टी (लिबरल)। (6) बिहार-की चार सीटों मे बेलगंज JDU, इमामगंज से हिंदुस्थान आवामी मोर्चा, रामगढ़ मे BSP, तरारी की 1 सीट पर बीजेपी। (7) छत्तीसगढ़-की 1 सीट रायपुर शहर दक्षिण से बीजेपी, (8) गुजरात की एक सीट वाव पर कांग्रेस। (9) पश्चिम बंगाल-सभी छह सीटों सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, तलडांगरा, हरोआ, मेदनीपुर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी। (10) मध्य प्रदेश-बुधनी की 1 सीट पर बीजेपी, विजयपुर सीट से कांग्रेस। (11)
पंजाब-की कुल चार सीट में चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दबाह-आम आदमी पार्टी, बरनाला से कांग्रेस। (12) मेघालय-की गांब्रेगे सीट से नेशनल पीपल पार्टी। (13) सिक्किम-सोरेंग चाकुंग और वलची-सिंघीधांग़ इन दोनों सीट सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीती (14) कर्नाटक-संदूर, शिंग़गांव, चन्नपटना तीनों सीट पर कांग्रेस जीती। इस प्रकार से विधानसभा की 48 सीटो मे से बीजेपी ने 16 और कांग्रेस समेत अन्य दलो ने 32 सीटें जीती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.