जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अभियानों में बेहतर कार्य करने के लिए सिविल अस्पताल हथाईखेड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष उन्मुखीकरण आयोजित किया गया। जिसमें पल्स पोलियो अभियान, सांस अभियान, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, अनमोल पोर्टल, वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, सुपरवाइजर, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के काम में तेजी लाई जाए। सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर अपने अनुविभागीय अधिकारियों एवं नगर निगम से समन्वय कर इस काम को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
डॉ. तिवारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 4 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मोबाइलाजेशन, लक्ष्य दंपतियों की सूची को अद्यतन करने, लक्ष्य दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देने, नसबंदी हेतु चिन्हित अस्पतालों एवं नसबंदी दिवसों की जानकारी हितग्राहियों को दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में 8 दिसंबर को आयोजित पल्स पोलियो अभियान में माइक्रोप्लानिंग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी गई। साथ ही मोबाइलाइजेशन, लॉजिस्टिक प्रबंधन, वैक्सीन रखरखाव एवं परिवहन, रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। 28 फरवरी तक आयोजित सांस अभियान के दौरान मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों में निमोनिया की शीघ्र पहचान के लिए घर-घर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निमोनिया के प्रकरणों को एमॉक्सिसिलिन और जेंटामाइसिन के निर्धारित डोज देकर ही उच्च संस्था में किए जाने की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों, बुजुर्गों, लक्ष्य दंपत्तियों के लिए विशेष कार्यक्रम और अभियान किए जा रहे हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखीकरण किया गया है, जिससे हितग्राहियों को सेवाओं की प्राप्ति निर्धारित विभागीय प्रोटोकाल के अनुरूप प्राप्त हो सके। हितग्राहियों को सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना हमारी प्राथमिकता है और इसमें कोताही करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.