अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
धुले तालुका पुलिस ने प्रतिबंधित पान-मसाला और गुटखा माल की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी की। पुलिस ने 22 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और 30 लाख रुपये का ट्रक जब्त किया। यह तस्करी गर्म मसले के बोरों की आड़ में की जा रही थी।
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मियों को अवैध शराब, गुटखा और नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने की जिम्मेदारी दी है।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले, उप विभागीय पुलिस अधिकारी संजय बंबले के मार्गदर्शन में, धुले तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अभिषेक पाटिल ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों के साथ वाहन निरीक्षण नाकाबंदी का आयोजन किया।
थाना प्रभारी आधिकारी अभिषेक पाटील को सूचना मिली कि इंदौर से मुंबई जा रहे आइसर ट्रक में प्रतिबंधित पान-मसाला माल भरा हुआ था।
पुलिस ने आरवी चौकी के सामने मुंबई-आगरा रोड पर वाहनों की जांच शुरू की और उक्त ट्रक को रोककर निरीक्षण किया गया। उसमें गुटखा खाने के लिए उपयोग किये जाने वाले गर्म मसालों की बोरियों के नीचे महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला एवं सुगंधित तम्बाकू का सामान जब्त किया है।
आरोपी फैयाज खान रज़्ज़ाक खान निवासी खातेगांव कानोड़ जिला देवास को धुले तालुका पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है, आगे की जांच की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.