मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने नये आधारकार्ड बनवाने व आधारकार्ड में संशोधन संबंधित समस्याओं (नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाईल नंबर आदि के) संशोधन के लिए जनसामान्य को हो रही असुविधा का जिलाधिकारी के संज्ञान में लाने पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एलडीएम व अन्य संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आधार संबधित समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश।
नये आधारकार्ड व आधारकार्ड में संशोधन के लिए हेड पोस्ट ऑफिस कैंट सहित जनपद की निम्न दी गई बैंकों में नया आधारकार्ड बनवाया अथवा आधार संशोधन कराया जा सकता है।
नया आधार कार्ड बनावाने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेशन रोड तिलहर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा जलालाबाद, बैंक ऑफ़ बड़ौदा पुवायां, बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिश्रीपुर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा निगोही, आईडीबीआई शाहजहांपुर, आईसीआईसीआई शाहजहांपुर, एचडीएफसी शाहजहांपुर में पहुंच कर नया आधारकार्ड बनवाया जा सकता है तथा आधारकार्ड संशोधन के लिए बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा-बलेली, भरगावां, कटरा, ढकिया तिवारी, हम्जापुर निगोही, जलालपुर दीपपुर, जमुही, कांट, कटिया बुजुर्ग, केरूगंज, टकिया पुवायां में पहुंच कर आधारकार्ड संशोधन का कार्य कराया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के लिए अग्रणी शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा गोविंदगंज मोबाइल नंबर 847709739, अधीक्षक मुख्य डाक मोबाईल नंबर 9415208130 व नगर मजिस्ट्रेट मोबाईल नंबर 9454415888 से संपर्क किया जा सकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.