बाडा हैदरशाह में सरस्वती मंदिर का निर्माण: शिक्षिका वीना पाराशर का पुण्य कार्य | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बाडा हैदरशाह में सरस्वती मंदिर का निर्माण: शिक्षिका वीना पाराशर का पुण्य कार्य | New India Times

बाडा हैदरशाह स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षिका वीना पाराशर द्वारा स्थापित सरस्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और छात्रों ने शिक्षिका वीना पाराशर और उनके परिवारजनों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी प्राचार्य नरेश कुमार जैन ने बताया कि इस माह 31 अक्टूबर को वरिष्ठ अध्यापिका  वीना पाराशर ने अपनी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में विद्यालय में भव्य सरस्वती मंदिर का निर्माण कराया है उन्होंने बताया कि अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में सरस्वती मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया ताकि छात्रों को शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रेरणा मिल सके उन्होंने कह कि यह मंदिर न केवल विद्यालय की सुंदरता को बढ़ाएगा बल्कि छात्रों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा।

विद्यालय के व्याख्याता लोकेन्द्र श्रोत्रिय ने विद्यालय में सरस्वती मंदिर स्थापित करने पर भामाशाह परिवार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें मां सरस्वती की आराधना की गई। विद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने शिक्षिका वीना पाराशर और उनके परिवारजनों को इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार जैन व्याख्याता लोकेन्द्र श्रोत्रिय शिक्षिका वीना पाराशर डा. विजय शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

By nit