मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भाजपा सरकार और उसके नेता असंवेदनशील नज़रिया रखते हैं। इसीलिए प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। आए दिन मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध घटित होते हैं। यहां तक कि नाबालिगों के खिलाफ़ तक आए दिन अपराध घटित हो रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत लचर हो चुकी है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर क़ानून व्यवस्था का कोई खौफ़ नहीं रह गया है।
इसीलिए प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मध्य प्रदेश महिला अपराध के मामले में देश में पहले नंबर पर है। प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल साबित हो रही है। बुरहानपुर जिले से लेकर भोपाल तक दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता बुरहानपुर के प्रवक्ता हाजी शेख रुस्तम ने कहा: इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराधों के खिलाफ़ और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस को ज्ञापन देना चाहा ताकि उनके माध्यम से कांग्रेस पार्टी सरकार तक अपनी बात पहुंचा सके और आगामी विधानसभा सत्र में भी महिला सुरक्षा पर बात रखें।
लेकिन बुरहानपुर विधायक जो स्वयं एक महिला है और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री तक रह चुकी हैं उन्होंने ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर प्रशासन के दम पर ज्ञापन देने से रोका और ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया।इससे यह साबित होता है कि महिला सुरक्षा से उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने इतने संवेदनशील मुद्दे पर बहुत ही लापरवाही भरा और असंवेदनशील नज़रिया अपनाया है। इससे संपूर्ण महिला समाज का तिरस्कार हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
इस दौरान बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री हर्ष राज देवड़ा, पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव, अजय रघुवंशी, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौकसे, सलीम भाई कॉटन वाला, कांग्रेस प्रवक्ता हाजी शेख रुस्तम, प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल, महिला कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सरिता राजेश भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकील औलिया, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा, कार्यकारी महिला जिला अध्यक्ष मीनाक्षी महाजन, हंसराज पाटिल, हेमंत पाटील, योजना देवड़ा, प्रवीण टैंभूरने, कैलाश यवतकर, योगिता इंगले, समीना खान, इस्माइल अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, अमर यादव, एडवोकेट उबेद शेख, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद हफीज़, पार्षद अजय बालापुरकर, पार्षद अहफ़ाज़ मीर, पार्षद फहीम हाशमी, पार्षद प्रतिनिधि सैयद इसाक अली, पार्षद अजय उदासीन, पार्षद प्रतिनिधि हमीद डायमंड, अरुण जोशी महाराज, प्रमोद जैन, असगर शेख, रहीम अंसारी, साजिद अंसारी, शेख फरीद, जमील चौहान, वसीम बक्श, इंजमाम बख्श, फैज पठान ,जावेद बागवान, नौशाद अहमद, शहजाद नूर, बबलू ठाकुर, हाजी सईद ,मुरली महाजन, रफीक, संतोष साने, राजेश भगत, असलम खान मौजूद थे। उक्त जानकारी कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता बुरहापुर शेख रुस्तम ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.