मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जिले के पत्रकार शकील खान को इस साल अंतरराष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जे.ए.आई द्वारा 30वें JAL ग्लोबल अवार्ड्स में चयनित किया गया है। ये अवार्ड संयुक्त राष्ट्र और भारतीय कानून के तहत कार्यरत संगठन द्वारा दिए जाते हैं। इस बार बुरहानपुर के पत्रकार शकील खान और खंडवा के सीनियर पत्रकार मसूद जावेद क़ादरी (एमजे क़ादरी) को शीर्ष पांच नामांकितों में स्थान मिला है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है, जिसमें देश-विदेश से अतिथि शामिल होंगे। इस उपलब्धि पर खंडवा और बुरहानपुर के इष्टमित्रों और पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर और बधाइयां प्रेषित की है।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. एच.के. सेठी ने मसूद जावेद क़ादरी(खंडवा) और शकील खान(बुरहानपुर) को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है। मसूद जावेद क़ादरी खंडवा जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं। 1983 में अपने साप्ताहिक समाचार पत्र “निमाड़ शक्ति” का संपादन के साथ निमाड़ ज़िले में अग्रणी भूमिका में थे।वे “आल न्यूज टाइम्स” के एडिटर-इन-चीफ हैं और भोपाल के “दैनिक आज तक 24” के खंडवा जिला विशेष प्रतिनिधि भी हैं।
इसके अलावा, वे राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में ह्यूमन ग्लोबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। इसी तरह शकील खान बुरहानपुर जिले के वॉइस आफ राइट्स न्यूज़ चैनल में जिला संवाददाता हैं। दरअसल इन्होंने 2003 में पत्रकारिता की शुरुआत “बुरहानपुर संसार” अखबार से की थी। इस बीच वे प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज़ चैनलों में सेवाएं दे चुके हैं और हाल ही में वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के जिला अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा है, फिलहाल शकील खान पत्रकार के साथ ही समाजसेवी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस उपलब्धि पर जिले भर के पत्रकारों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इस मौके पर पत्रकार संदीप परोहा, त्रिलोक जैन, अनिल सोहले, सोनू सोहले, निलेश जूनागडे, दीपक सोहले, संतोष पाटिल, मोहम्मद वसीम, कमलेश महाजन, अनिल महाजन, राजवीर राठोड़ मनोज भागवत कर, सोहेल अहमद, राहुल इंगले मोहम्मद इमरान,फैसल समरोज, सलीम अख़्तर अंसारी, एजाज खान, तौकीर आलम सहित अन्य पत्रकार शामिल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.