ग्राम चापोरा में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ग्राम चापोरा में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित | New India Times

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा, ग्राम चापोरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को किया गया। शिविर में 160 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन बोर्डे (मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ), डॉ. रवनिक बंसोड (अस्थि रोग विशेषज्ञ) एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं  का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह भी दी गई। सभी मरीजों का नि:शुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर  की जाँच की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे, श्री दीपक जायसवाल, श्री साईं नवदुर्गा एवं गणेश उत्सव समिति के साथ ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर के स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया।

By nit