वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

तिकुनियां क्षेत्र में आई बाढ़ से दर्जनों गांव प्रभावित हैं और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हैं और बहुत से घरों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। देखा जाए तो तिकुनिया क्षेत्र के गंगानगर, रननगर, दाराबोझी, बनवीरपुर, इन्द्र नगर, रामनगर, मुजहा व अन्य गांवों में पानी भरा हुआ है। वहीं इस क्षेत्र में तीसरी बार आई बाढ़ ने किसानों की जो फसलें बची हुई थीं वह भी इस बाढ़ में चली गईं। वहीं बाढ़ से तृतीय वाहिनी स सीमा बल लखीमपुर-खीरी के अंतर्गत खखरोला कैम्प के निरीक्षक अमन सबलानिया द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित परिजनों को अपनी टीम से उनके लिए खाना घर घर पहुंचाया गया जिससे गांव वालों ने इस नेक काम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया। सीमा की रक्षा करते हुए एस.एस.बी. द्वारा सीमा पर रह रहे नागरिकों के साथ भाईचारा बना कर रखते हैं और हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं। वहीं बाढ़ क्षेत्रों का क्षेत्रीय लेखपालों ने भी निरीक्षण किया।

