मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना क्षेत्र के गांव तिलौआ के 6 बच्चे बकरी चराने शाम को गए थे, नदी में नहाते समय वन्दना 10 वर्ष और शैलेश 12 वर्ष की नदी में डुबाकर मौत हो गई, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दी। दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ अमित चौरसिया ने बताया की थाना कलान क्षेत्र के गांव तिलौआ के 6 बच्चे शनिवार को शाम को बकरी चराने गए थे, बच्चे वहां नहाने लगे गहरे पानी में जाने से वन्दना लगभग 10 वर्ष, शैलेश 10 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हुई है।
