वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
गोला टूरिज्म ने मोहम्मदी रोड स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उल्लास अभियान के अंतर्गत ज्ञानोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दो वर्ग कनिष्ठ व वरिष्ठ में आयोजित की गई थी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छह से आठ एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नौ से दस के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दोनों वर्गों के तीन तीन विजेताओं को पुरस्कृत एवं बीस विद्यार्थियों को प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किए गए। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: धर्मपाल सिंह, हर्षित सोनी, आनंद मौर्य एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: प्रांशू दीक्षित, सुखदेव, लक्ष्मी रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ दीक्षित, विशिष्ठ अतिथि के रुप में राजेन्द्र सोनी, चित्रकार एवं विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ दीक्षित ने विद्यालय की ओर गोला टूरिज्म संगठन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समाज व युवा कल्याण के कार्यक्रम आयोजित करते रहने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की व विद्यालय को पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर प्रतीक चिन्ह देने के लिए भी आभार व्यक्त किया। गोला टूरिज्म के अध्यक्ष विनायक श्रीवास्तव, निदेशक संसाधन एवं कार्यक्रम प्रेम गुप्ता, निदेशक जनसंपर्क एवं संचालन मिलिन्द शुक्ल ने विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। उल्लास अभियान में गोला टूरिज्म संस्था छोटे निजी विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय सहित प्राइमरी विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच जाकर उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित करती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.