पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र), NIT:
नारी शक्ति विकास महिला मंडल महासंघ मध्य प्रदेश के बैनर तले साझा चूल्हा संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सांझा चूल्हे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
जिसमें सहायता समूह की बहनों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कलेक्टर को अवगत करवाया कि चार-पांच महीने से सांझा चूल्हे की राशि जमा नहीं हुई और सांझा चूल्हा रसोईया की तनख्वाह ₹500 दी जाती है और वहां भी समय पर जमा नहीं होती है और पाइटल प्रोजेक्ट योजना के तहत पूरे मध्य प्रदेश में स्वयं सहायता समूह से साझा चूल्हा कार्यक्रम छीनकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहिका द्वारा बनाए जाने का आदेश जारी किया गया है जिससे मध्य प्रदेश की सभी स्वयं सहायता समूह की बहनें अपना रोजगार खोने के डर से परेशान हो रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विमला बालाराम चौहान का कहना है कि यदि इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो बहुत जल्द हम पूरे मध्य प्रदेश की 96 हजार सहायता समूह की बहनें मिलकर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगी जिसकी जवाबदार सरकार स्वयं रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.