रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नगर के लोकप्रिय समाजसेवी संगठन करुणा बौद्ध विहार समिती एवं लाइन्स सेवा समिति और कल्चूरी समाज तथा कन्हान प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों ने नगर मे “नागद्वारी” व “महाशिव रात्री” पर्व के दौरान लगातार बाराह दिनों तक मेला यात्रियों की निस्वार्थ सेवा मे सतत: बारह वर्षों से सर्व सुविधा युक्त भंडारा करने वाले नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाज सेवी मुकेश साहू व जितेंद्र साहू एवं उनके परिजनों का आत्मीय स्वागत सत्कार किया, पूरे परिवार को तिलक कुमकुम वह माला पहनकर शॉल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों से यह अभिनंदन नागरिक सम्मान निः शुल्क रुप से प्रदान किए जा रहे मेला यात्रीयों के रुकने ठहरने चाय नाश्ते सहित स्विदिस्ट व्यंजनों के भोजन प्रबंध वितरण पर किया गया, जहां की बौद्व विहार समिती के साथ नगर के अन्य वरिष्ठ सामाजिक जन तथा पत्रकार गण
उपस्थित रहे।

यह सम्मान समारोह लगातार तीन दिन तक अलग-अलग संस्थाओं ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए उनके इस कार्य की सराहना की है। साथ ही शासन प्रशासन से दमुआ से भूरा भगत पचमढ़ी मार्ग को जोड़कर महादेव कॉरिडोर की आधारशिला रखें ताकि महाराष्ट्र सहित सभी जिलों के भक्तगण अपनी यात्रा को सरल व सुगम बना सके। सड़कों की खस्ताहाल सड़कों के कई भक्तगण दुर्घटनाग्रस्त से जनहानि भी हो चुकी है। कई स्वयंसेवी संस्थाएं शासन से लगातार मांग उठा रही। इस आयोजन में लाइन्स सेवा समिति से रवि शंकर साहू, डॉक्टर आरके विश्वकर्मा, कलचुरी समाज से डॉक्टर सुरेंद्र राय, खेड़ापति मंदिर अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, रमेश रही, मोहसिन चिश्ती, शिव यादव, रफीक आलम,गुलाब बरबड़े, श्यामअग्रवाल विनोद निरापुरे, लखनपंडोले, सुभाष गुलबाके, छोटू पाठक, मोहन पाल, अनिल मालवीय सहित सभी गणमान्य नागरिक तथा सभी सेवादार मौजूद रहे।
