रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
पेटलावद तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिलाकुमारीजी आदि ठाणा 4 पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन पेटलावद में मालवा सभा की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व मुमुक्षु अभिनन्दन समारोह सानन्द सम्पन्न हुआ। जिसमें सम्पूर्ण मालवा की 18 सभाओं के साथ चौखले के अन्य क्षेत्र के सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ।
मालवा सभा के नव मनोनीत युवा अध्यक्ष संजय गांधी को एडवोकेट राजेन्द्र मूणत ने पद एव गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
तत्पश्चात पूरी कार्यकारिणी को अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलवाई गयी। साध्विद्वय ज्ञानयशा जी,रितुयशा ने सुमधुर गीतिका का संगान कर परिषद को मंत्रमुग्ध कर दिया। उज्जैन से पधारे पूर्व मालवा सभाध्यक्ष ईश्वरलाल पटेल, अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पुनीत भंडारी रतलाम व रूपम पटवा पेटलावद सहित पीयूष गोखरू नीमच, मनीष पीपाड़ा उज्जैन फुलचन्द कांसवा पेटलावद, पूनमचंद कोठारी, लालचंद गांधी पंकज मेहता, पंकज जे.पटवा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। साध्वी मर्दुलयशा जी ने युवाशक्ति को प्रेरणा देते हुए बताया कि आत्मविश्वास के साथ काम करने से हर काम सफल होता है।
युवा अध्यक्ष संजय गांधी ने अपने ओजस्वी भाषण में बताया कि समाजजनों ने हमे मात्र 02 वर्षीय कार्यकाल दिया है जिसका पल पल हमारे लिए कीमती है। यह बहुत थोड़ा सा समय हमारे पास है इसलिये सदैव तत्पर रहकर समाज की उन्नति और प्रगति का कार्य करना है। मेरी टीम से मेरा यही आह्वान है कि अब बोलने का नहीं काम को कर दिखाने का समय है। हमको संगठित होकर मजबूती से आगे बढ़ना है, जिससे हर काम का निश्चित लक्ष्य प्राप्त कर पाए। संजय गांधी ने बताया हम संगठन यात्रा पर जाएंगे और मालवा के सभी गांवों नगरों ओर परिवारों से सम्पर्क करेंगे। साथ ही व्यापक स्तर पर विशाल सदस्य संख्या खड़ी कर हमारे आचार्य श्री महाश्रमणजी से मालवा की धरा पर चातुर्मास करवाने की अर्ज करेंगे।
कार्यकम में संयमपथ की ओर अग्रसर मुमुक्षु सुश्री मीमांशा (ऐनी) पंकज जे.पटवा का सम्पूर्ण मालवा सभा ने अभिनंदन किया।
आध्यात्मिक मंगलकामना की। श्रद्धानिष्ठ श्रावक तथा 12 की परीक्षा में 85% के अधिक परिणाम लाने वाले समाज के मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में साध्वी श्री उर्मिला कुमारीजी ने फरमाया की समाज का कार्य करने का दायित्व निर्वहन वही व्यक्ति कर सकता है जिसका मजबूत मनोबल हो, जिसके भीतर बुराई के प्रति घृणा हो,अपने दायित्व का बोध हो साथ ही जिसमे असीम अनावेश भरा हो, वही व्यक्ति दायित्व का अच्छे से निर्वहन कर सकता है। कार्यकारिणी को इंगित करते हुए आपने फ़रमाया की पद ओर मद दोनों सगे भाई होते हैं इसलिये आप अपने पद को समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा समझ कर श्रद्धाशील, आचारशील एव व्यवहारशील बनकर काम करना श्रेयष्कर होगा। लक्ष्य ओझल होने न पाये कदम मिलाकर चल।
मंजिल तेरी जरूर मिलेगी तू बस कदम मिलाकर चल। कार्यक्रम का प्रथम सत्र का समापन साध्वीश्री के मंगलपाठ के साथ सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात पूजा मैरेज गार्डन में उपस्थित परिषद के सहभोज पश्चात द्वितीय सत्र प्रारम्भ हुवा। जिसमें युवा अध्यक्ष ने सबसे आह्वाम किया कि आपके मन मे कोई सवाल हो या हमारी टीम अच्छा कार्य कैसे कर पाए ऐसे सुझाव हो तो अपने विचार हमसे साझा करें। परिषद ने बहुत सारे विषयों पर चर्चा कर आगे कार्य करने की रूपरेखा तैयार की। आगे संजय गांधी ने 02 महत्वपूर्ण कार्य सबके समक्ष रखे की मालवा सभा की सदस्यता में महिलाओं की भागीदारी की जावे और गुरुदेव की विहार सेवा में मालवा का चौका सेवा में 240 दिन की सेवा का लक्ष्य रखा गया जिसमें से लगभग 45 दिन की सेवा हेतु विसर्जन राशि समाज के सुश्रावकों ने उसी समय लिखवाकर मालवा सभा की इस पहल का स्वागत किया।
इस अवसर पर पेटलावद के श्री फूलचंद कांसवा को मालवा सभा के उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
मालवा सभा के नवनियुक्त मंत्री अरुण एस बी श्रीमाल ने बताया कि मजबूत संगठन बनाकर हमे अपने कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य करना है। शपथ विधि समारोह के सफल आयोजन में वरिष्ठ श्रावक सुरेश निमजा ने महती भूमिका निभाई आपने निःशुल्क गार्डन के साथ मंच व्यवस्था पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध करवा कर मिशाल पेश की है। मालवा सभा आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती है। कार्यक्रम का सफल संचालन अरूण एसबी श्रीमाल ने किया एव आभार उपाध्यक्ष श्रेणिक कोठारी ने ज्ञापित किया।
उक्त जानकारी कार्यकारिणी के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा एवं मुकेश कोठारी ने दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.