गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में एक दिवसीय वर्चुअल लैब विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला संस्थान के प्रांगण में ही दिनांक 03.08.2024 को आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्थान के छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकगण को वेब संसाधन का प्रयोग वर्चुअल लैब के द्वारा कैसे किया जा सकता है सिखाना रहा तथा छात्र एवं छात्राओं के प्रयोगषाला कौषल को विकसित करना रहा।
संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि वर्चुअल लैब के माध्यम से हमारे संस्थान के छात्र एवं छात्राऐं सिमुलेशन ई-लर्निंग टूल का प्रयोग करके, इस क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाओं से पार पा सकते हैं और उन्होंने बताया कि आज का समय डिजिटलाइजेशन का है जिससे छात्र के पास अपने व्यावसायिक जीवन को सुधारने के सुनहरे मौके हैं।
संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्र एवं छात्राऐं वर्चुअल लैब में प्रयोग होने वाले सिमुलेशन ई-लर्निंग टूल तथा इन्टरनेट का उपयोग करते अधिक कुशलता से एवं कम लागत में सीख सकते हैं और उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में विभिन्न प्रकार की कम्प्यूटर लैब का प्रबंध किया गया है, जिससे छात्र एवं छात्राऐं अपने आप को आई.टी. के क्षेत्र में परिपक्व कर सकें।
इस कार्यशाला के पहले रिसोर्स पर्सन श्री चन्दन कुमार, सीनियर ऐग्जीक्यूटिव इंजीनियर आई.आई.टी. दिल्ली ने छात्र एवं छात्राओं को वर्चुअल लैब के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों से वन टू वन संवाद करके सिमुलेशन ई-लर्निंग टूल के माध्यम से कई सारी समस्यओं का निदान किया और वर्चुअल लैब से समर्थित भारत सरकार की योजनाओं का छात्रों के साथ साझा किया और उन्होंने यह भी बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी वर्चुअल लैब को समाहित किया गया है।
इस कार्यशाला के दूसरे रिसोर्स पर्सन श्री शिवम यादव, ऐग्जीक्यूटिव ट्रेनर, आई.आई टी, दिल्ली ने सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्चुअल लैब का प्रयोग कैसे किया जाये डेमो के माध्यम से समझाया और उन्होंने बताया कि अगर आप अपने दिन प्रतिदिन दिनचर्या में वर्चुअल लैब का उपयोग करते हैं तो ये आपको प्रयोग करने में सक्षम बनाती है जिससे आपको अपने जीवन में कभी कठिनाई नहीं आयेगी।
यह कार्यशाला आई.आई.टी दिल्ली के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें संस्थान के बी.सी.ए. तथा एम.सी.ए. कोर्स के ही करीब 100 से ज्यादा छात्र एवं छात्राऐं तथा 50 से अधिक अध्यापकगण मौजूद रहे।
इस कार्यशाला के समन्वयक डाॅ. कृष्णकांत यादव तथा सह-प्राध्यापक पलाश शर्मा रहे आई.टी. डिर्पाटमेंट के कविता मखवाने, तान्या माथुर, भारती गोले, श्रुति दुबे, महेन्द्र यादव, राम पालीवाल, विभव श्रीवास्तव तथा डाॅ. ममता शर्मा उपस्थित रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.