सुजानपुर ग्राम पंचायत के हितग्राहियों ने देवरी एसडीएम को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सुजानपुर ग्राम पंचायत के हितग्राहियों ने देवरी एसडीएम को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नाम सौंपा ज्ञापन | New India Times

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा प्रदेश की जनता को  अनेक योजनाएं चलाई जा रही है और जमीनी स्तर पर पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और ऐसा ही मामला सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के गौरझामर ग्राम पंचायत सामने आया है देवरी विधानसभा के जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुजानपुर टोला सिमरिया में राशन दुकान क्रमांक1009084  में संचालक द्वारा अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं ऐसा ही मामला राशन वितरण प्रणाली में देखने को मिल रहा है।

केवाईसी के दौरान हितग्राहियों के मोबाइल पर राशन निकालने की संदेश पहुंच रहे हैं इसके बाद शनिवार को ग्राम पंचायत सुजानपुर के करीब 50 से 60 आदिवासी महिलाएं और पुरुष देवरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां जुलाई का राशन नहीं मिलने की एसडीम के माध्यम से आवेदन खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और जिला कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी से लिखित शिकायत की है जिसमें बताया कि शासकीय राशन दुकान के विक्रेता जमकर गड़बड़ी कर रहे हैं विक्रेता द्वारा हितग्राहियों के हक का राशन डकार लिया गया है राशन दुकान में हितग्राहियों से आधार फीडिंग केवाईसी के नाम पर फर्जी तरीके से मशीन पर अंगूठा लगा हुआ लिया और जुलाई का हितग्राहियों को राशन नहीं दिया भाई राशन दुकान खोलने एवं बंद करने का समय निर्धारित नहीं है।

सुजानपुर सिमरिया बरखेड़ी सिलारपुर खेतग्राही राशन लेने के लिए दुकान के चक्कर लगाते रहते हैं और राशन दुकान समय पर नहीं खुलता है और संचालक द्वारा भी ठीक तरीके से बातचीत भी नहीं की जाती राजनीतिक धौंस देकर राशन बंद करने की बात की जाती है। हितग्राही पूरन पटेल नारायण सिंह डेलन गौड़ गणपत गौड़ रमेश लोधी परसोत्तम गौड़ कुसुम रानी गौड़ सरोजरानी गौड़ कमला बाई गौड़ आदि ने बताया कि जुलाई का राशन राशन विक्रेता द्वारा नहीं दिया गया है जिससे हम लोग काफी परेशान हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कहना चाहती है कि ऐसी राशन विक्रेता को हटा दिया जाए।

इस दौरान सरजीत सिंह लोधी सरपंच डॉ वीरेन्द लोधी सामने प्रभु सिंह पवन सिंह लोधी जनपद सदस्य तेजबल लोधी सहित दर्जनों की संख्या में हितग्राही देवरी एसडीएम को क्या अपन देने उपस्थित रहे। इनका कहना है अभी मुझे जानकारी मिली है कि सुजानपुर ग्राम पंचायत की हितग्राहियों के द्वारा एसडीएम मैडम को सुजानपुर राशन दुकान विक्रेता के खिलाफ ज्ञापन दिया है ज्ञापन में जुलाई माह का राशन न मिलने की बात कही गई है सोमवार को मेरे द्वारा ग्राम पंचायत सुजानपुर राशन दुकान का निरीक्षण कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य अधिकारी पलक खरे, देवरी


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading