विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:
पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के बागपत जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन के नेतृत्व में बरनावा शिव मंदिर पर विशाल कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल अवार्डी विपुल जैन पहुंचे। उनका यहां पर पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन व उनकी टीम ने पटका पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। विपुल जैन ने पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल द्वारा कांवड़ियों के लिए लगाए गए कावड़ सेवा शिविर की सराहना की। कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है और इसके लिए पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल की पूरी टीम बधाई की पात्र है। शिविर में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने शिव भक्त कावड़ियों पर फूल वर्षा कर सभी भक्तों को आलू की सब्जी, पूरी, कढ़ी, चावल, ठंडे दूध की बोतल, जलजीरा, सेब व केले के प्रसाद का वितरण किया।
जिला अध्यक्ष अभिषेक जैन ने सभी शिवभक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। कहा कि इसी प्रकार हर साल कावड़ यात्रा में शिव भक्तों की सेवा पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर राहुल जैन, अंकित गुप्ता, संजय वर्मा, जुबेर अहमद, अजीत जैन एडवोकेट, विकास गुप्ता, सचिन खोखर, भूपेंद्र दांगी, अंकुज खोकर, आदित्य, प्रिंस जैन जनता दल यूनाइटेड प्रदेश महासचिव, अंजू खोखर भाजपा नेत्री एवं अखिल भारतीय जाट महासभा की प्रदेश महासचिव, वंदना गुप्ता, मधु धामा आदि जिले एवम नगर कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.