मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु देव शर्मा के निर्देशनुसार राजकीय बाल गृह बालक नवादा इन्देपुर का निगरानी समिति द्वारा संयुक्त रूप से चन्द्र मोहन चतुर्वेदी अपर जिला जज कोर्ट संख्या 9, पीयूश तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला जज कोर्ट संख्या 12 , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0 श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल गृह बालक के फामॅसिंस्ट राम विनय द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर से सभी बच्चे बालगृह में स्थानांनतरित किये जा चुके हैं तथा सभी बच्चे स्कूल से पढ़कर आ चुके थे। बाल गृह में बताया गया कि 13 शिशु व 40 किशोर कुल 53 बच्चे हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों द्वारा संस्था में कार्यरत कर्मचारी के दुर्व्यवहार की शिकायत की गयी तथा बालकों द्वारा अवगत कराया गया कि संस्था परिसर में कार्यरत पाकशाला के रसोइया व अन्य कर्मचारीगण द्वारा उनसे भोजन व रोटी बनवाने के कार्य में दबाव बनाते हुये सहयोग लिया जाता है, बर्तन भी धुलवाये जाते हैं तथा अनुशासित रखने के नाम पर मारा पीटा भी जाता है।
जिसके सम्बन्ध में निरीक्षण में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह संस्था में निवासरित बच्चों द्वारा किये गये कथ्नों की तत्काल जांच कर अविलम्ब कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा पूरे परिसर में साफ-सफाई कराना फागिग कराना अस्वयस्थ रखी वस्तुओं को व्यवस्थित ढंग से रखने के साथ साथ परिसर में लगे ए0सी0 को सही कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेश न अधिकारी गौरव मिश्रा, मो0 अफजल लिपिक व व स्टाॅफ मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.