मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
देवी अहिल्या विद्यालय इन्दौर में सत्र 2021-22 में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के पत्रोपाधी और स्नातकोतर के छात्र छात्राएं शामिल हुए जिसमें संस्था आयुष्मान संजीवनी बहुद्देशीय जन कल्याण समिति इन्दौर के अध्ययन केन्द्र के उत्तीर्ण और उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान समारोह इंदौर मालवा मील चौराहा के होटल शिवालय के बैंक्वेट हाल में मीनेश ग्रुप और बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गोपाल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें वैकल्पिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा अभिमन्यु सिंह के मुख्य अतिथ्य में एवं वैकल्पिक चिकित्सक संघ की प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ नीलम विश्वकर्मा विशेष अतिथि रहीं। डा अभिमन्यु सिंह ने गरिमापूर्ण समारोह में अपने उद्बोधन से सभी छात्राओं को बधाई देते हुए अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल से डिप्लोमा इन बेसिक हेल्थ केयर आधारभूत संरक्षण डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो होम्योपैथी और अन्य चिकित्सा विषयों के बारे मे जानकारी दी।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्ययन केन्द्र 327 के प्रभारी डॉ इक़बाल अब्बासी,संस्था सदस्य और वैकल्पिक चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ आर एन मिश्रा, डा अफ़सर पालवाला ने स्वागत किया।
समारोह में अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करने वाले सर्वश्री विजय परमार, जीवन चौहान, सियाराम बिरला,आरेफ़ा खान, मोनिका निककम, शबरीन खान, आदिल खान जाहिद खान नियाज़ी, शादाब अंसारी प्रतीक राठौर, युनुस शेख को उपाधि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत भाषण संस्था आयुष्मान संजीवनी बहुद्देशीय जन कल्याण समिति अध्ययन केन्द्र 327 के प्रभारी डॉ इक़बाल अब्बासी ने किया। अन्त में समारोह मे शामिल सभी अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए डा राज प्रजापति ने सम्मानित छात्रों को पत्रोपाधी स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.