यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
इंदिरा गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के लिए आवंटित पांच करोड़ रूपए काफी समय से फुटबॉल की बॉल की तरह लुढ़क रहा था। लेकिन सोमवार को सभापति खुशबू सिंह एवं पूर्व उप सभापति निशांत सिंह द्वारा किए गए शिलान्यास से खेल प्रेमियों की उम्मीदें जाग गई कि अब इंडोर स्टेडियम इसी ग्राउंड में ही बनेगा हालांकि कुछ संघों की आपसी खींचतान के चलते यह काम रुका हुआ था और बजट भी लेप्स होने के कगार पर था।
लेकिन सभापति खुशबू सिंह और पूर्व उपसभापति निशांत सिंह ने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे अमलीजामा पहना दिया है। जल्दी ही खिलाड़ियों के सपनों का स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा जिससे धौलपुर की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म मिल सकेगा सरकार ने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के लिए पांच करोड़ रूपए आवंटित किए थे लेकिन खेल संघों की आपसी खींचतान के चलते सोमवार को नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह और नगर परिषद उप सभापति निशांत सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
शिलान्यास के बाद खेल प्रेमियों में इंदिरा गांधी स्टेडियम में बनने वाले मल्टीपरपज इनडोर हॉल को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है इससे कई खेलो का विकास होगा तथा बरसात के दिनों में प्रतियोगिताओं के दौरान आने वाले व्यवधान भी दूर होंगे। सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि इसके निर्माण होने से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और उनकी प्रतिभाओं में निखार आएगा। शिलान्यास के दौरान आरएसआरडीसी एईएन संतोष सिंह आरएसआरडीसी जेईएन गोपाल बैरवा खेल विभाग के कर्मचारी सहित संवेदक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.